नई दिल्ली। देश में हर साल 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ मनाया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र की मोदी सरकार की ओर से इस बात का ऐलान किया। उन्होंने खुद अधिसूचना की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि देश में 25 जून को हर साल संविधान हत्या दिवस मनाया जाएगा। इस दिवस पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
https://x.com/AmitShah/status/1811710157585531372
प्रत्येक व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने का दिन: PM मोदी
उन्होंने अमित शाह के पोस्ट को रि-पोस्ट कर कहा, ’25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाना हमें याद दिलाएगा कि जब भारत के संविधान को रौंदा गया था, तब क्या हुआ था। यह प्रत्येक व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है, जिसने आपातकाल की ज्यादतियों के कारण कष्ट झेले, जो भारतीय इतिहास का एक काला दौर था।’
https://x.com/narendramodi/status/1811719588939464953
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी पोस्ट कर कहा, ’25 जून 1975 वह काला दिवस था जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के तानाशाही मानसिकता ने हमारे संविधान में निहित लोकतंत्र की हत्या कर देश पर ‘आपातकाल’ थोपा था. केंद्र सरकार ने प्रत्येक वर्ष 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
https://x.com/sansad_tv/status/1811726620362965101
उन्होंने आगे लिखा- यह दिवस हमारे सभी महापुरूषों के त्याग व बलिदान का स्मरण कराएगा, जो कांग्रेस के इस तानाशाही मानसिकता के विरुद्ध संघर्ष करते हुए संविधान की रक्षा व लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए यातनाएं सही और दिवंगत हो गए। प्रत्येक वर्ष लोकतंत्र की महत्ता का स्मरण कराने वाले इस निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट करता हूं।