Sahara Refund Money: सहारा में फंसा पैसा कैसे 45 दिन में खाते में आयेगा, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप जानकारी

न्यूज़ डेस्क (Bns)। सहारा इंडिया कंपनी में बेहतर रिटर्न के खातिर अपने जीवन भर की कमाई लगा देने वाले निवेशकों के लिए केंद्र सरकार ने मंगलवार को बड़ा कदम उठाया। सरकार की ओर से एक रिफंड पोर्टल लॉन्च किया गया, जिसके जरिए उन निवेशकों का डूबा हुआ पैसा वापस लौटाया जाएगा, जिनके निवेश की अवधि पूरी हो चुकी है।

केंद्र के इस कदम से सहारा के एक करोड़ से अधिक उन निवेशकों में अपने डूबे हुए पैसे फिर से वापस पाने की उम्मीद जगी है, जिसे पाने की आस वो छोड़ चुके थे।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार 18 जुलाई को सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया। इस पोर्टल की मदद से निवेशक घर बैठे सहारा में फंसा अपना पैसा वापस निकाल सकेंगे। पोर्टल पर जाकर बस आपको आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको किसी तरह का चार्ज अथवा शुल्क चुकाने की जरूरत नहीं है। 45 दिन में सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपके बैंक अकाउंट में पैसा आ जाएगा। तो चलिए एक नजर पूरे प्रोसेस पर डालते हैं ।

रिफंड की पूरी प्रोसेस –

  • सबसे पहले केंद्रीय पंजीयक – सहारा रिफंड पोर्टल पर https://mocrefund.crcs.gov.in/Faq पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद आधार नंबर और इससे जुड़ा मोबाइल नंबर डालें।
  • सेंड ओटीपी पर क्लिक करें और ओटीपी आने पर दर्ज करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करें।
  • दोबारा आधार और मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी दर्ज करें।
  • नियम और शर्तों को पढ़कर ‘मैं सहमत हूं’ पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपके बैंक का नाम और जन्मतिथि आ जाएगी।
  • जमा प्रमाण पत्र की प्रति के साथ दावा अनुरोध फॉर्म भरें।
  • इसके बाद सोसाइटी का नाम, मेंबरशिप नंबर और जमा राशि का विवरण दर्ज करें।
  • कोई लोन लिया है या आंशिक भुगतान हुआ है, तो इसकी जानकारी भी दर्ज करें।
  • दावा राशि 50 हजार रूपये से अधिक होने पर पैन कार्ड की डिटेल्स भरना होगा।
  • कोई निवेशक एक ही बार दावा कर सकेंगे, सभी डिपॉजिट डिटेल्स भरें।
  • वैरिफिकेशन के बाद दावा फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • इस पर अपनी नई फोटो चिपकाएं और साइन करें।
  • इसके बाद दावा फॉर्म को अपलोड कर जमा कर दें।
  • दावा सफलतापूर्वक दर्ज होने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस आएगा।
  • अब इस दावे को सहारा सोसाइटी 30 दिन के अंदर वैरिफाई करेगी।
  • फिर अगले 15 दिन सरकारी अधिकारी इस पर कार्रवाई करेंगे।
  • दावा अप्रूव होने पर राशि सीधे आपके आधार नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • दावा करने से पहले ये डिटेल्स जुटा लें
  • मेंबरशिप नंबर
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
  • जमा प्रमाणपत्र/पासबुक
  • जमा खाता संख्या
  • दावा 50 हजार रूपये से अधिक होने की सूरत में ई.पैन कार्ड

अभी केवल इतना रकम ही मिल सकेगा

सहारा इंडिया के निवेशकों को अभी पूरी रकम ट्रांसफर नहीं की जाएगी। अभी निवेशकों के केवल 10 हजार रूपये ही ट्रांसफर किए जाएंगे। यानी अगर आपका दावा 50 हजार रूपये अप्रूव होता है तो भी आपके खाते में 10 हजार रूपये ही आएंगे। शेष रकम बाद में आएगी। वहीं, जिन निवेशकों का दावा केवल 10 हजार रूपए है, उनके खाते में पूरी रकम आएगी। ऐसे निवेशकों की संख्या लगभग 1.07 करोड़ है, जिनका निवेश 10 हजार रूपये तक का ही है।

किन्हें मिलेगा रिफंड का पैसा ?

सहारा समूह के वे निवेशक जिन्होंने सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में निवेश किया है, वो ही इस पोर्टल के जरिए आवेदन कर अपना पैसा वापस पा सकते हैं।

https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/Register

https://bharatyojanamitra.com/top-yojana/sahara-refund-money/

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.