नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सोमवार को कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 50 साल से ऊपर के नागरिकों को मार्च से 50 वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 7 दिनों से 188 जिले में कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि सभी लोगों को कोरोना के हर नीयम का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि आज देश में दो टीके उपलब्ध हैं। 80 से 85 लाख स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जा चुकी है। वहीं उन्होने सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि हम 20-25 देशों को वैक्सीन देने की स्थिति में आ गए हैं।