नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी पर लोगों को गुमराह करने और दंगा भड़काने का आरोप लगाया। शाह ने कहा, ‘‘ मैं दिल्ली की जनता से पूछना चाहता हूं …क्या आप ऐसी सरकार चाहते हैं जो दिल्ली में दंगे करवाए ?’’ भाजपा के पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘ विपक्षी कहते हैं कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं होते । केजरीवाल, राहुल, सोनिया गांधी जी देख लें कि बीते दिनों ही ननकाना साहिब जैसे पवित्र स्थल पर हमला करके सिख भाइयों को आतंकित करने का काम पाकिस्तान ने किया है। ’’
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने CAA पर लोगों को गुमराह कर हिंसा और दंगे करवाये।
मैं दिल्ली की जनता से पूछना चाहता हूँ कि क्या आप एक ऐसी सरकार चाहते हो जो अपनी वोटबैंक की राजनीति के लिए दंगे और हिंसा करवाये? pic.twitter.com/1LOpj1oosi
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) January 5, 2020
उन्होंने कहा कि PM नरेन्द्र मोदी नागरिकता संशोधन कानून लाए तो कांग्रेस, आम आदमी पार्टी ने इसका भी विरोध किया। मोदी जी पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों को नागरिकता देने जा रहे हैं तो दलित विरोधी केजरीवाल, राहुल गांधी इसका विरोध कर रहे हैं ।
केजरीवाल जी ने 20 कॉलेज का वादा किया था…जो ढूँढने पर भी नहीं दिखते।
• युवा फ्री wifi की राह देख रहे हैं।
• लोग 15 लाख CCTV की राह देख रहे हैं।
• शिक्षकों को पक्का करने का वादा किया था।
खुदने कुछ किया नहीं और मोदी जी ने जो दिल्ली की जनता को देना चाहा उसमें वो रोड़ा बने। pic.twitter.com/iC8IfOyY8K
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) January 5, 2020
श्री शाह ने आरोप लगाया कि केजरीवाल, राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी वाड्रा ने विशेषकर जनता को गुमराह किया और दंगा भड़काने का काम किया है । शाह ने कहा कि PM नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा दिल्ली में चुनाव जीतेगी और सरकार बनायेगी ।विपक्षी करते हैं कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं होते। उन्होंने जोर दिया कि भाजपा के लिये चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है जबकि बाकी पार्टियों के लिए यह सत्ता प्राप्त करने का साधन है।
इस बार दिल्ली की जनता को 3 महीने की नहीं 60 महीने की सरकार चुननी है।
जनता कांग्रेस और आप से हिसाब माँगे की उन्होंने क्या किया?
जनता के कल्याण के सारे पैसे सिर्फ प्रचार में उड़ा देने वाले केजरीवाल जी बताये की सिर्फ घोषणाओं और शुभारंभ के सिवा आपने कुछ किया, कोई काम समाप्त भी हुआ? pic.twitter.com/AqwKVM2hXu
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) January 5, 2020
भाजपा अध्यक्ष श्री शाह ने कहा कि हमने कहा था कि दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करेंगे और नरेन्द्र मोदी जी ने अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने की शुरुआत कर दी है । दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता को झांसा सिर्फ एक बार दिया जा सकता है, बार-बार नहीं और एक बार केजरीवाल ने झांसा दे दिया है । उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी अखबारों में अपनी फोटो वाले विज्ञापन देकर बधाई देने की बजाए यह बताएं कि उन्होंने कौन सा काम पूरा कर लिया है ।
मैं दिल्ली के कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि चुनाव सिर्फ सभाओं से नहीं लड़ना है परंतु घर-घर जाकर लड़ना है और छोटी-छोटी मौहल्ला सभा करके लड़ना है।
मैं स्वयं इन मौहल्ला सभाओं की शुरुआत करने जा रहा हूँ।
दिल्ली के हर व्यक्ति तक हमको मोदी सरकार की उपलब्धियाँ व योजनाएँ पहुँचानी है। pic.twitter.com/4SoLRYgfFl
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) January 5, 2020
श्री शाह ने सवाल किया कि दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगने थे, लेकिन नहीं लगे। अनुबंधित शिक्षकों-कर्मचारियों को पक्का करना था, वो नहीं किया। और हम जो देना चाहते थे उसमें भी केजरीवाल रुकावट बने हैं। दिल्ली की जनता अब इन्हें जान चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में 20 कॉलेज बनाने, 5000 से ज्यादा स्कूल बनाने का वादा किया था लेकिन ये वादा पूरा नहीं हुआ ।
जनता को झांसा कोई एक बार ही दे सकता है और वो केजरीवाल दिल्ली की जनता को दे चुके हैं।
उसके बाद चाहे नगर निगम हो या लोक सभा सभी चुनावों में AAP का सूपड़ा साफ हुआ और भाजपा को प्रचंड जीत मिली है।
2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 88% बूथों पर विजय प्राप्त करके एक रिकोर्ड बनाया है। pic.twitter.com/zmbmx75cTm
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) January 5, 2020
अमित शाह ने 1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हर पीड़ित को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया और दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया है । उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया, ‘‘भाजपा को चुनाव सभाओं से नहीं लड़ना है, बल्कि घर-घर जाकर लड़ना है। मोहल्ला मीटिंग करके लड़ना है। इस मोहल्ला मीटिंग की शुरुआत मैं ही करने जा रहा हूं और पार्टी कार्यकर्ताओं को दिल्ली में घर-घर जाकर हमारी नीतियां जनता तक पहुंचाना है।’’
बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन, दिल्ली #DelhiWithBJP https://t.co/Fnulr8cfA4
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) January 5, 2020