नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के कीर्तिनगर इलाके में लकड़ी के कारीगरों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना। उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें ‘एक्स’ सहित कई अन्य सोशल मीडिया मंचों पर साझा की। इन तस्वीरों में वह लकड़ी के कारीगरों से मुलाकात के साथ उनके औजार भी इस्तेमाल करते देखे जा सकते हैं। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की। ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं- मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की।’’
हम आपको याद दिला दें कि राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पूरी करने के बाद समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों से मुलाकातें कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की थी। ऐसी मुलाकातों का हवाला देते हुए कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अब भी जारी है।
दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की।
ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं – मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर!
काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की। pic.twitter.com/ceNGDWKTR8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 28, 2023
पिछले सप्ताह राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान ट्रेन में सफर कर मुसाफिरों से भी बात की थी। इससे पहले राहुल गांधी दिल्ली के करोल बाग इलाके में आटो पार्ट्स की दुकान में गये थे और मैकेनिकों के साथ बातचीत की थी। राहुल गांधी दिल्ली की आजादपुर मंडी भी गये थे और फल तथा सब्जी विक्रेताओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना था। इसके अलावा राहुल गांधी ट्रक ड्राइवरों के साथ सफर कर उनकी समस्याओं को भी जान चुके हैं। राहुल गांधी हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों से मुलाकात करने के लिए छात्रवास भी गये थे। हम आपको यह भी बता दें कि राहुल गांधी हर मुलाकात का विस्तृत वीडियो बनाते हैं जिसे बाद में कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया हैंडलों से शेयर किया जाता है।
दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे जननायक @RahulGandhi जी।
वहां उन्होंने बढ़ई भाइयों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके हुनर को करीब से जानने और समझने की कोशिश की।
'भारत जोड़ो यात्रा' जारी है… pic.twitter.com/Pxzn3GZzBP
— Congress (@INCIndia) September 28, 2023
एक ओर जहां कांग्रेस राहुल की इन मुलाकातों को गरीब की समस्याओं को जानने की कवायद करार दे रही है वहीं भाजपा इसे नौटंकी बताते हुए कहती है कि जब यह लोग सत्ता में थे तो गरीबों की अनदेखी की लेकिन आज उनके वोट पाने के लिए उनसे सहानुभूति दर्शाई जा रही है। भाजपा का यह भी दावा है कि मोदी सरकार की कल्याणकारी नीतियों की वजह से करोड़ों लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं।