नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (N.S.G) के स्थापना दिवस के मौके पर इस आकस्मिक तैनाती बल के जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी और कहा कि देश की सुरक्षा में इसके योगदान पर देश को नाज है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘एनएसजी की स्थापना दिवस पर मैं इन बल कर्मियों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं। भारत की सुरक्षा प्रणाली में एनएसजी एक अहम भूमिका अदा करता है। इसका संबंध अदम्य साहस और पेशेवराना अंदाज से रहा है। भारत को सुरक्षित रखने में एनएसजी के प्रयासों पर भारत को गर्व है।’’
On their Raising Day, greetings to @nsgblackcats personnel and their families. NSG plays a crucial role in India’s security apparatus. It has been associated with utmost courage and professionalism. India is proud of NSG’s efforts to keep India safe and secure.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 16, 2020
एनएसजी (N.S.G) की स्थापना 1984 में हुई थी। आतंकवादी गतिविधियों और अपहरण विरोधी क्रिया कलापों में इसके जवान केंद्रीय अर्धसैनिक बलों का सहयोग करते हैं। विशेष परिस्थितियों से निपटने के लिए इस बल का उपयोग किया जाता है।