धर्म डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी का नमन करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि नवरात्रि की षष्ठी पर मां कात्यायनी की उपासना की जाती है। मेरी कामना है कि माता कात्यायनी आप सभी को सदा निरोग रखें और उज्ज्वल भविष्य प्रदान करें।
नवरात्रि की षष्ठी पर मां कात्यायनी की उपासना की जाती है। मेरी कामना है कि माता कात्यायनी आप सभी को सदा निरोग रखें और उज्ज्वल भविष्य प्रदान करें। pic.twitter.com/Lq1tRNcHZw
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2020
नवरात्र के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी नौ दिन उपवास पर हैं। नौ दिनों तक चलने वाली इस पूजा में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है। प्रधानमंत्री मोदी भी शक्ति स्वरूपा माता दुर्गा की साधना करते हैं। शक्ति साधना के इस पुनीत पर्व में वह नौ दिनों तक व्रत के कठोर अनुशासन का पालन करते हैं।