न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2020 को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत के विकास में टेलिकॉम सेक्टर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लेकिन तेजी से आगे बढ़ रहे इस सेक्टर को अभी भी लंबी दूरी हासिल करनी बाकी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में टेलिकॉम सेक्टर ने अहम रोल निभाया है।
It is important to think & plan how do we improve lives with the upcoming technology revolution.
Better healthcare,
Better education,
Better information and opportunities for our farmers,
Better market access for small businesses
are some of the goals we can work towards: PM
— PMO India (@PMOIndia) December 8, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया और देश में मोबाइल ने कितना प्रभाव डाला है, दस साल पहले उसका अंदाजा लगाना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि अब हमें इस ओर ध्यान देना चाहिए कि कैसे कृषि, हेल्थ सेक्टर, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में इसके जरिए आम लोगों के जीवन में बदलाव लाया जा सकता है।
Let us work together to make India a global hub for telecom equipment, design, development and manufacturing: PM
— PMO India (@PMOIndia) December 8, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना काल में टेलिकॉम सेक्टर ने अहम रोल निभाया है। मोबाइल के माध्यम से लोग अपने घर वालों से जुड़ सके, डॉक्टर मरीजों की मदद कर सके और सरकार की बात लोगों तक पहुंच सकी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की नई नीति टेलिकॉम सेक्टर को आगे बढ़ाएगी और आम लोगों तक पहुंचने में मदद करेगी।
It is due to your innovation & efforts that the world was functional despite the pandemic.
It is due to your efforts that
A son connected with his mother in a different city
A student learnt from his teacher without being in the classroom: PM
— PMO India (@PMOIndia) December 8, 2020
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में करोड़ों लोगों के पास फोन है, हर किसी की अपनी एक डिजिटल पहचान है। इससे सरकार को सीधे आम लोगों तक मदद पहुंचाने में काफी आसानी हुई है। आज देश के ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटली एक्टिव लोगों की संख्या बढ़ी है। पीएम मोदी ने कहा कि अरबों की संख्या में आज कैशलेस ट्रांजैक्शन हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब हमें अपने देश को टेलिकॉम सेक्टर का ग्लोबल हब बनाना होगा।
A lot of young techies tell me that it is the Code which makes a product special.
Some entrepreneurs tell me that it is Concept which matters more.
Investors suggest that it is Capital which is important to scale a product: PM
— PMO India (@PMOIndia) December 8, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टेलिकॉम सेक्टर में भारत की अभी ये सिर्फ शानदार शुरुआत है, आइए हम भारत को दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास और विनिर्माण के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करें। भविष्य में छलांग लगाने और लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए हमें 5जी के समय पर इसका लॉन्च सुनिश्चित करने के लिए एक साथ काम करने की आवश्यकता है।
क्या है इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 ?
IMC 2020 का थीम “समावेशी नवाचार – स्मार्ट, सुरक्षित, स्थायी” है। इसका लक्ष्य आत्मानिभर भारत, डिजिटल समावेश और ‘निरंतर विकास, उद्यम तथा अन्वेषण’ को प्रोत्साहित करना है। इसका उद्देश्य विदेशी और स्थानीय निवेशों को चलाना भी है।
We are happy to announce that the Hon'ble Prime Minister will be delivering the Inaugural Address at India Mobile Congress 2020 tomorrow. The program starts at 9:45 am.
You can access the event here – https://t.co/4T0R4B8sBu#PMatIMC2020
Ek kadam Aatmanirbharta Ki Aur pic.twitter.com/vStg2Xy4qF
— India Mobile Congress (@exploreIMC) December 7, 2020
इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 30 से अधिक देश, 210 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं, प्रदर्शनी में शामिल होने वाली 150 इकाइयां और 3,000 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। सीओएआई के सदस्यों में रिलायंस जियो, भारतीय एयरटेल और वोडाफोन इंडिया शामिल हैं।
Addressing the India Mobile Congress. https://t.co/ARitVf1A2q
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2020