न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के अब तक सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने लोगों के दिल में ये खास जगह अपनी अथक मेहनत से बनाई है। प्रधानमंत्री मोदी का काम के प्रति समर्पण किसी से छिपा नहीं है। उन्हें प्रधानमंत्री का पद संभाले हुए 6 साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन उन्होंने आज तक एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली है। प्रधानमंत्री मोदी के जीवन के सिर्फ एक ही उद्देश्य है, 125 करोड़ देशवासियों की सेवा। चाहे कोई भी दिन हो प्रधानमंत्री मोदी हमेशा अपने कर्तव्यपथ पर अग्रसर ही रहते हैं। वो कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखते हैं।
पीएम मोदी के जीवन के सिर्फ एक ही मायने हैं भारत माता के लिए काम ही काम। प्रधानमंत्री मोदी यह सब कर पाते हैं समय का सदुपयोग करके। भारी व्यस्तता के बीच प्रधानमंत्री मोदी समय का सदुपयोग करके उन्होंने कोरोना संकट काल में भी पिछले एक महीने में 50 से ज्यादा बैठकें की हैं। इस दौरान उन्होंने कोरोना से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से लेकर किसान कल्याण तक कई बड़े फैसले किए हैं। कोरोना पर विजय पाने के लिए ही कई अहम फैसले किए गए हैं।
इस दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय में नियमित कार्यों के अलावा उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश दुनिया के साथ संवाद भी किए। कैबिनेट की बैठक के साथ किसानों के साथ बातचीत भी की। माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, आईबीएम के साथ स्थानीय आंत्रप्रन्योर के साथ चर्चा की। डॉक्टरों से लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया।
पिछले एक महीने में प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण से लेकर अर्थव्यवस्था में रिफॉर्म तक की बैठकों में हिस्सा लिया। समीक्षा बैठकों में जरूरी निर्देश दिए। चीन के साथ तनाव के बीच लद्दाख लेह की यात्रा की। यहां सैनिकों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया। कई राष्ट्राध्यक्षों के साथ फोन पर बात की।
वर्चुअल बैठकों से भरा होता था पीएम मोदी का दिन
नियमित बैठक और सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होने की वजह से पीएम मोदी के लिए हर दिन वर्चुअल बैठक शिड्यूल होता था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस मीटिंग को छोड़ा नहीं जा सकता था। एक व्यक्ति 2 घंटे तक मीटिंग में रहता। औसतन एक बैठक में 10 लोग शामिल होते थे। विकास को कैसे गति दी जाए चर्चा का अहम मुद्दा होता था। इन बैठकों में विकास को कैसे गति दी जाए और अन्य मुद्दों पर चर्चा होती थी।
हेल्थ सेक्टर को बढ़ाने और इंफ्रास्ट्रक्चर को गति देने पर विचार
बैठक में कोरोना और विकास के अलावा हेल्थ सेक्टर को बढ़ाने और इंफ्रास्ट्रक्चर को गति देने पर विचार किया गया है। गरीबों और प्रो मिडिल क्लास के लिए कल्याणकारी नीतियां और लोगों के जीवन स्तर को आसान बनाने के मुद्दों पर भी चर्चा की गई है।
प्रधानमंत्री ने दिए कई सुझाव
बैठकों में मौजूद एक अधिकारी के हवाले से निजी समाचार पत्र ने लिखा, पीएम मोदी ने भी हर दिन होने वाली बैठकों में कई अहम सुझाव भी दिए हैं। पीएम मोदी ने ग्रामीण इलाकों में ऑनलाइन लर्निंग की बात पर जोर दिया है। वहीं UPI और DBT स्कीम्स के बढ़ावे की भी बात कही है। साथ ही राज्यों को भी तकनीक के प्रयोग की सलाह दी ताकि स्थानीय शासन की क्षमता बढे़।
आइए एक नजर डालते हैं प्रधानमंत्री मोदी के पिछले एक महीने के चुनिंदा कार्यक्रमों पर-
जुलाई, 2020
23 जुलाई: मणिपुर जलापूर्ति परियोजना की आधारशिला
22 जुलाई: इंडिया आइडियाज समिट को किया संबोधित
20 जुलाई: आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्णा के साथ संवाद
17 जुलाई: संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ पर संबोधन
15 जुलाई: इंडिया-ईयू वर्चुअल समिट में सम्बोधन
15 जुलाई: केदारनाथ धाम में विकास कार्यों की समीक्षा
15 जुलाई: विश्व युवा कौशल दिवस पर संबोधन
13 जुलाई: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से बातचीत
11 जुलाई: कोविड-19 महामारी से संबंधित तैयारियों पर समीक्षा बैठक
10 जुलाई: रीवा की मेगा सौर ऊर्जा परियोजना राष्ट्र को समर्पित
09 जुलाई: इंडिया ग्लोबल वीक के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया
09 जुलाई: वाराणसी की सामाजिक संस्थाओं के साथ संवाद
04 जुलाई: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की प्रगति की समीक्षा
04 जुलाई: आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन ऐप इनोवेशन चैलेंज लॉन्च
04 जुलाई: धर्म चक्र दिवस के अवसर पर संबोधन
03 जुलाई: लद्दाख के लेह निमू जाकर की भारतीय जवानों से मुलाकात
02 जुलाई: रूस के राष्ट्रपति के बीच टेलीफोन पर बातचीत
जून, 2020
30 जून: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर राष्ट्र के नाम संबोधन
30 जून: कोविड-19 से बचने के लिए टीके की योजना और तैयारियों की समीक्षा बैठक
28 जून: मन की बात
27 जून: डॉ. जोसफ मार थोमा मेट्रोपोलिटन के 90वें जन्मदिन समारोह को संबोधन
26 जून: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोज़गार अभियान का शुभारम्भ
24 जून: बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कैबिनेट बैठक
21 जून: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधन
20 जून: गरीब कल्याण रोजगार अभियान के शुभारंभ के अवसर पर सम्बोधन