न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को महापर्व छठ की बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “सूर्य की आराधना के महापर्व छठ की समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत मंगलकामनाएं। छठी मइया सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और सूर्यदेव के ओज का संचार करें।”
सूर्य की आराधना के महापर्व छठ की समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत मंगलकामनाएं। छठी मइया सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और सूर्यदेव के ओज का संचार करें। pic.twitter.com/MK1j3jkhXk
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2020
जाहिर के कोरोना महामारी के बीच पूरे देश में खासकर उत्तर भारत में महापर्व छट ऐहतियात के साम मनाया जा रहा है। इस बार तमाम राज्य सरकारों ने लोगों से घाटों की जगह अपने घरों पर ही छठ मनाने की अपील की है।