नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब ट्विटर पर 90 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, जिसने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दुनिया भर में सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले सक्रिय राजनेताओं में से एक बना दिया है। इस बीच, पीएम मोदी ट्विटर पर 2,589 लोगों को फॉलो करते हैं। पीएम मोदी ने साल 2009 में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया था। उस दौरान वे गुजरात के मुख्यमंत्री के पद पर काबिज थे।
मेरे शरीर का हर कण, मेरे समय का हर क्षण देश को ही समर्पित है… pic.twitter.com/0V0vzqo7ei
— Narendra Modi (@narendramodi) July 19, 2023
ट्विटर ज्वाइन करने के महज एक साल के भीतर मोदी के फॉलोअर्स की संख्या लाखों में पहुंच गई थी। जुलाई 2020 में पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 60 मिलियन यानी छह करोड़ थी और एक साल बाद जुलाई 2021 में फॉलोअर्स की संख्या में एक करोड़ से अधिक का इजाफा हुआ। आपको बता दें कि सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स रखने वाले ट्विटर बॉस एलन मस्क ने भी इसी साल अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करना शुरू कर दिया था। मस्क स्वयं 195 व्यक्तियों को ट्विटर पर फॉलो करते हैं, जिनमें से एक पीएम मोदी भी हैं।