न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज 70वां जन्मदिन है। इस अवसर पर उन्हें बधाईयों का तांता लगा हुआ है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई दिग्गज नेताओं से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति कोविंद ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।
प्रधानमंत्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2020
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की है।
दशकों से अपने अधिकारों से वंचित देश के गरीबों को घर, बिजली, बैंक खाता और शौचालय देना हो या उज्ज्वला योजना से गरीब माताओं के घर गैस पहुँचाकर उन्हें सम्मानपूर्ण जीवन देना हो, यह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री @narendramodi जी के अटूट संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति से ही सम्भव हो पाया है।
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) September 17, 2020
Warm birthday greetings to Hon'ble Prime Minister, Shri Narendra Bhai Modi. His enlightened leadership has taken India to newer heights both domestically and internationally. May he be blessed with a long and healthy life. @narendramodi #NarendraModiBirthday pic.twitter.com/oCz6cRRGjm
— Vice President of India (@VPIndia) September 17, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना की है।
Greetings and warm wishes to PM Shri @narendramodi on his birthday. India has benefited tremendously from his astute leadership, firm conviction &decisive action. He has been working assiduously towards empowering the poor & marginalised. Praying for his good health and long life
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) September 17, 2020
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संदेश में कहा कि आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर विश्वपटल पर 'भारतवर्ष' के मान-सम्मान को बढ़ाने वाले जननायक, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के जन्मदिवस पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं। व्यक्ति निर्माण से लेकर राष्ट्रनिर्माण के लिए समर्पित आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। pic.twitter.com/LXGnATiuTd
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) September 17, 2020
देखिए और किन-किन राजनेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं-
Wishing PM Narendra Modi ji a happy birthday.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2020
अंत्योदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना को साकार करते यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
प्रभु श्री राम की कृपा से आप,इसी प्रकार 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के दिव्य ध्येय की ओर बढ़ते हुए माँ भारती को गौरवभूषित करते रहें।
दीर्घायुरारोग्यमस्तु। सुयश: भवतु। pic.twitter.com/MZoorGxRfk
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) September 16, 2020
.@narendramodi Wishing you a very happy birthday Sir. I pray for your long and healthy life.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 17, 2020
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।@narendramodi Ji
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 17, 2020
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री. @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके अच्छे स्वास्थ्य और सुखमय जीवन की कामना करता हूं।
— Office of Uddhav Thackeray (@OfficeofUT) September 17, 2020
Join the nation in felicitating Prime Minister @narendramodi on his 70th birthday. His leadership has enhanced India’s standing on the world stage. Wish him good health and many more years in service of the nation.
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) September 17, 2020
महालया के पावन अवसर पर मां त्रिपुरसुंदरी मंदिर स्थित कल्याण सागर में मंगल आरती, मां के दर्शन और यज्ञ कर पीएम श्री @narendramodi जी के दीर्घायु होने की कामना की।
मां से प्रार्थना किया कि श्री मोदी जी सदैव ऊर्जावान रहें और उनके नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति करता रहे#HappyBdayNamo pic.twitter.com/YKAGjtw6Xl— Biplab Kumar Deb (MODI Ka Parivar) (@BjpBiplab) September 17, 2020
Warm greetings to Hon'ble PM, Shri @narendramodi ji, on your birthday.
Through your energy, dedication & great vision, India is progressing in every aspect.
Wishing you many more years to lead & guide us in the service of our great nation.#HappyBdayNaMo pic.twitter.com/NfG6jMF3VX— N.Biren Singh (Modi Ka Parivar) (@NBirenSingh) September 16, 2020
Happy birthday to our Hon’ble PM Shri @narendramodi ji. Your integrity and hard work are an inspiration to the youth of our nation.
May you continue to guide India to greater heights. 🙏#HappyBirthdayPMModi #HappyBdayNaMo pic.twitter.com/N28euW9RKe
— Maneka Sanjay Gandhi (@Manekagandhibjp) September 17, 2020
नव भारत के विश्वकर्मा, विकास के पर्याय तथा मिथिला के विकास में एम्स और एयरपोर्ट देकर नया अध्याय लिखने वाले देश के यशस्वी, तेजस्वी एवं ओजस्वी प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री @narendramodi जी को समस्त मिथिलावासियों की ओर से जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं व बधाई। @PMOIndia#HappyBdayNaMo pic.twitter.com/X8Q7qZJ2eK
— Gopal Jee Thakur (मोदी का परिवार) (@gopaljeebjp) September 17, 2020
प्रार्थयामहे भव शतायुषी।
ईश्वरः सदा त्वां च रक्षतु ||राष्ट्रसेवा और जनहित को सर्वोपरि रखने वाले संकल्पित कर्मयोगी, श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए अविराम कार्य करने वाले मां भारत के सच्चे सेवक, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस पर आत्मीय बधाई!
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) September 17, 2020
शुभ जन्मदिन !!!
भारत की गौरवशाली परंपरा के ध्वजवाहक, विश्व में भारतीय संस्कृति, ज्ञान को सुदृढ़ता के साथ प्रसारित कर देश के समृद्ध विकास के शिल्पकार माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं..#HappyBdayPMModi#HappyBdayNaMo pic.twitter.com/sMDYQ7rr8b
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) September 17, 2020
माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 17, 2020
Warm birthday wishes to Prime Minister Shri @narendramodi ji. May you be blessed with good health and long life.
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) September 17, 2020