#RozgarMela : पिछली सरकार के ‘फोन बैंकिंग घाटाले’ ने बैकिंग सेक्टर की कमर तोड़कर रख दी थी : पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्ष पर तीखा हमला किया। कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली सरकार पर उन्होंने ‘फोन बैंकिंग घोटाला’ करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि इसका फायदा कुछ लोगों को हुआ, लेकिन इसने देश के बैंकिंग सेक्टर की कमर तोड़ कर रख दी। वहीं बैंकों से बांटा गया लोन कभी वापस नहीं आया, जो अर्थव्यवस्था के लिए घातक बना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रोजगार मेला के मौके पर बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने 70,000 लोगों को नौकरी के अपॉइंटमेंट लेटर बांटे। ये सभी लोग अलग-अलग सरकारी विभागों और संगठनों में काम करेंगे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लोगों को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया के उन देशों में शुमार है, जिसका बैंकिंग सेक्टर सबसे मजबूत है। आज से 9 साल पहले ऐसी स्थिति नहीं थी। हमारे बैंकिंग सेक्टर ने पिछली सरकार में भारी नुकसान झेला। आज हमारा बैंकिंग सेक्टर देश की 140 करोड़ की आबादी को डिजिटल ट्रांजेक्शन की सुविधा देने में सक्षम है। 9 साल पहले हालात बिलकुल जुदा थे।

हालांकि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष पर खासकर के कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली संप्रग सरकार पर हमला करने से नहीं चुके। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में फोन बैंकिंग देश की 140 करोड़ की आवाम के लिए नहीं थी। बल्कि इसका लाभ उन्हीं लोगों को मिलता था, जो ‘एक परिवार’ (गांधी परिवार) के निकट थे। ये लोग बैंकों को कॉल करते थे और उन्हें बैंकों से हजारों करोड़ रुपये के लोन दिए गए। ये लोन कभी वापस नहीं हुए, पिछली सरकार के दौरान ये ‘फोन बैकिंग घोटाला’ सबसे बड़े घोटालों में से एक था।

‘फोन बैकिंग घोटाले’ से पीएम नरेंद्र मोदी का इशारा संप्रग सरकार के दौरान कई कॉरपोरेट घरानों को हजारों करोड़ रुपये का लोन बांटने और उसके बाद उनके एनपीए में बदल जाने की ओर है।

Pm मोदी ने कहा बैंकिंग क्षेत्र के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत पर गर्व जताया। उन्होंने कहा, “बैंकिंग सेक्टर के लोगों ने मुझे या मेरे विजन को कभी निराश नहीं किया।” प्रधानमंत्री ने 50 करोड़ जनधन खाते खोलकर जनधन खाता योजना को बड़ी सफलता बनाने में बैंकिंग क्षेत्र के प्रयासों की सराहना की। महामारी के दौरान करोड़ों महिलाओं के खातों में धन स्थानांतरित करने में इससे बड़ी सहायता मिली।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल की नीति रिपोर्ट में पाया गया है कि पिछले 5 वर्षों में 13 करोड़ भारतीयों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया है। उन्होंने इसमें सरकारी सेवकों की कड़ी मेहनत की सराहना की और पक्के मकान, शौचालय और बिजली कनेक्शन की योजनाओं का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब ये योजनाएं गरीबों तक पहुंचीं तो उनका मनोबल भी बढ़ा। यह सफलता इस बात का प्रतीक है कि अगर हम सब मिलकर भारत से गरीबी हटाने के प्रयास बढ़ा दें तो भारत से गरीबी पूरी तरह समाप्त हो सकती है। और निश्चित रूप से, देश के प्रत्येक सरकारी कर्मचारी की इसमें बड़ी भूमिका है”।

उन्होंने 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित करने का भी उल्लेख किया ताकि युवाओं को वैश्विक अवसरों के लिए तैयार किया जा सके। प्रधानमंत्री ने देश भर में नए मेडिकल कॉलेज, आईटीआई, आईआईटी और तकनीकी संस्थानों के निर्माण का भी उल्लेख किया और कहा कि 2014 तक हमारे देश में लगभग 380 मेडिकल कॉलेज थे जबकि पिछले 9 वर्षों में यह संख्या बढ़कर 700 से अधिक हो गई है। उन्होंने नर्सिंग कॉलेजों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि का भी उल्लेख किया। श्री मोदी ने कहा, “वैश्विक मांग को पूरा करने वाले कौशल भारत के युवाओं के लिए लाखों नए अवसर पैदा करने जा रहे हैं।”

 

 

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.