नई दिल्ली। लोकसभा में आज 8 अगस्त को विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने चर्चा की शुरुआत की, जिसका जवाब भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने दिया। इस दौरान कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी का बहुत सम्मान करता हूं। सोनिया गांधी एक भारतीय नारी की तरह काम कर रही हैं। उनके दो काम हैं बेटे को सेट करना और दामाद को भेंट करना।
निशिकांत दुबे ने नेशनल हेराल्ड का भी मुद्दा उठाया और सोनिया गांधी को असहज कर दिया। बीजेपी की ओर से सबसे पहले बोलते हुए निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुझे लग रहा था कि राहुल गांधी बोलेंगे। उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी ने तैयारी करके नहीं आए। इसके साथ ही उन्होंने यह कहकर भी तंज कसा कि शायद राहुल गांधी देर से उठे होंगे इसलिए बहस में पहले नहीं बोले।
https://twitter.com/AnandShankerBJP/status/1688835907301072896?s=20
बीजेपी सांसद ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया है, स्थगन आदेश दिया है। वे कह रहे हैं कि वे माफी नहीं मांगेंगे। दूसरा वह कहते हैं कि वह सावरकर नहीं हैं। आप कभी सावरकर नहीं हो सकते क्योंकि सावरकर ने 28 साल जेल में गुजारे थे, आप कभी सावरकर नहीं बन सकते।
बहस के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष की एकजुटता का टेस्ट है। एक दूसरे से लड़ रहे हैं और नाम I.N.D.I.A. रखा है। ज्यादातर नेता इसका फुल फॉर्म भी नहीं जानते होंगे। बीजेपी सांसद ने कहा कि अगर विपक्ष के नेताओं से रैंडमली पूछ लेंगे कि I.N.D.I.A का फुल फॉर्म क्या है तो बता नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं मणिपुर का शुक्रगुजार हूं कि इसी बहाने इतना इंडिया-इंडिया हुआ। निशिकांत दुबे ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां एक दूसरे से लड़ रही हैं लेकिन इसके बावजूद केंद्र में गठबंधन कर रही हैं। लालू यादव को हमने जेल नहीं भेजा, कांग्रेस ने जेल भेजा। शरद पवार को किसने बर्खास्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि जदयू को सबसे ज्यादा फंड मैंने दिलवाया। निशिकांत दुबे ने कहा कि जेडीयू को खड़ा करने और उसे फंडिंग दिलाने में मेरा सबसे ज्यादा रोल रहा है। उन्होंने जेडीयू सांसदों से कहा कि यदि आपको भरोसा न हो तो खुद नीतीश कुमार से जाकर पूछ लेना।
विपक्ष तो 'अविश्वास प्रस्ताव' लेकर आया था, निशिकांत दुबे 'आउट ऑफ सिलेबस' आ गए और पूरे कॉन्ग्रेस की धज्जियाँ उड़ा कर फेंकने में बस चंद मिनट लगाए।
बेटा-दामाद से लेकर मणिपुर-असम तक और जदयू पर भाजपा के एहसासों से लेकर वीर सावरकर तक, @nishikant_dubey के एक-एक शब्द सुनने लायक हैं।
ये… pic.twitter.com/7ugV5wJhUf
— Anupam K. Singh (@anupamnawada) August 8, 2023
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब भी परिवारवाद की बात करते हैं तो विपक्ष को लगता है कि परिवार की बात हो रही है। यह अविश्वास प्रस्ताव गरीब के बेटे के खिलाफ है। यह उसके खिलाफ है, जिसने गरीबों को शौचालय, पीने का पानी और उन्हें बिजली मुहैया कराई। अगर ऐसे आज गरीब के बेटे को परेशान किया तो 2024 में कोई नहीं बचेगा और हम 400 सीटों के साथ वापस आएंगे।