महाबलीपुरम। PM नरेंद्र मोदी ने महाबलीपुरम में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का तमिल लिबास में स्वागत किया। इस दौरान वह वेष्टि (सफेद धोती), आधे बाजू वाले सफेद शर्ट और कंधे पर अंगवस्त्रम के साथ दिखे। दोनों नेता भारत-चीन के बीच दूसरे अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए यहां आए हुए हैं। बीजिंग से यहां कुछ देर पहले आए शी भी कैजुएल वेशभूषा में सफेद शर्ट और काले ट्राउजर में नजर आए। दोनों नेता महाबलीपुरम में पहले मनोरम दृश्यों को देखेंगे उसके बाद दोनों रात्रि भोजन के लिए जाएंगे।
महाबलीपुरम में PM मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को कृष्ण का माखन लड्डू दिखाया। साथ ही पंच रथ, अर्जुन तपस्या स्थल और शोर मंदिर घुमाया. इस दौरान PM मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नारियल का पानी पिया। साथ ही दोनों नेताओं ने बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ठहाके लगाते नजर आए।
Prime Minister #NarendraModi welcoming the Chinese President #XiJinping at Mamallapuram. pic.twitter.com/zEgazt4xs0
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 11, 2019
PM नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को शोर मंदिर गए। दोनों नेताओं ने पहले मंदिर घूमा और अब कलाक्षेत्र फाउंडेशन के छात्रों द्वारा शोर मंदिर के पास आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया हैं।
PM @narendramodi greets Chinese President #XiJinping at #Mamallapuram pic.twitter.com/E6rI5X6SsC
— DD News (@DDNewslive) October 11, 2019