नई दिल्ली। PM नरेन्द्र मोदी ने आज (शुक्रवार को) कोरोना वायरस से निपटने के लिए दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) के सदस्य देशों को सुझाव दिया था, जिसका पाकिस्तान छोड़ बाकी सभी देशों ने स्वागत किया है। PM मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक मजबूत और संयुक्त रणनीति बनानी चाहिए। अपने देश की जनता को स्वस्थ रखने के लिए हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर दुनिया को एक संदेश दे सकते हैं।
Thank you for the great initiative Shri @narendramodi – #LKA is ready to join the discussion & share our learnings & best practices and to learn from other #SAARC members. Let’s unite in solidarity during these trying times and keep our citizens safe. https://t.co/fAiT5w3O8D
— Gotabaya Rajapaksa (@GotabayaR) March 13, 2020
श्री मोदी के इस सुझाव का पाकिस्तान को छोड़ बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, मालदीव और अफगानिस्तान ने स्वागत किया है। नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने कहा कि हमारी सरकार सार्क के सदस्य देशों के साथ कोरोना पर काम करने के लिए तैयार है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव का स्वागत करता हूं।
Thank you dear Prime Minister Modiji @PMOIndia for wishing me successful surgery and speedy recovery. It was thoughtful of you to express such warm words, reflecting our close friendship.
— K P Sharma Oli (@kpsharmaoli) March 2, 2020
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने कहा है कि उनका देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में संयुक्त बातचीत के लिए तैयार है। इसके लिए उन्होंने PM मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि श्रीलंका चर्चा करने, अपना अनुभव बताने और सार्क के सदस्य देशों से सीखने के लिए तैयार है। अपनी जनता को सुरक्षित रखने के लिए हमें साथ मिलकर काम करना चाहिए।
I would like to propose that the leadership of SAARC nations chalk out a strong strategy to fight Coronavirus.
We could discuss, via video conferencing, ways to keep our citizens healthy.
Together, we can set an example to the world, and contribute to a healthier planet.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2020
इसके अलावा भूटान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और मालदीव के राष्ट्राध्यक्षों ने भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी सहभागिता पर सहमति जताई है।