नई दिल्ली। PM नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत उन चुनिंदा देशों में से एक है जो तापमान में वृद्धि को दो डिग्री सेल्सियस से नीचे रखने के पेरिस समझौते के लक्ष्य को पाने की दिशा में कदम उठा रहा है। दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गांधीनगर में COP 13 के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जलवायु संबंधी ऐसे कदमों का समर्थन करता है जो संरक्षण के मूल्यों, टिकाऊ जीवनशैली तथा हरित विकास मॉडल पर आधारित हों।
The International Solar Alliance, the coalition for Disaster Resilient Infrastructure and Industries Transition Leadership have seen encouraging participation from countries worldwide: PM Shri @narendramodi pic.twitter.com/B1dn51VFyd
— BJP (@BJP4India) February 17, 2020
उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने मध्य एशिया हवाई मार्ग में प्रवासी पक्षियों को सुरक्षित रखने संबंधी राष्ट्रीय कार्ययोजना तैयार की है। प्रधानमंत्री ने कहा, ”हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बगैर विकास हो।
Watch Live! https://t.co/TVW3kdTZhu
— PMO India (@PMOIndia) February 17, 2020
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संयुक्त राष्ट्र (UN) कन्वेंशन ऑन माइग्रेटरी स्पीसीज (CMS) का उद्घाटन किया। गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया गया संयुक्त राष्ट्र सीएमएस आज से शुरू हो रहा है और 22 फरवरी को समाप्त होगा। शिखर सम्मेलन में 110 से अधिक देशों के 1200 प्रतिनिधियों को एक साथ लाया गया ताकि प्रवासी प्रजातियों की खतरनाक गिरावट पर विचार-विमर्श किया जा सके।