बालासोर। भारत ने चार दिन के भीतर दूसरी बार मंगलवार को त्वरित प्रतिक्रिया वाली सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (QRSAM) प्रणाली का सफल परीक्षण किया जिसने हवाई लक्ष्य पर सटीक निशाना साधकर इसे नष्ट कर दिया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) से अपराह्न लगभग 3.42बजे किया गया। उन्होंने कहा कि परीक्षण में मानवरहित हवाई लक्ष्य पर निशाना साधा गया। आईटीआर के एक बयान में कहा गया कि रडारों ने लक्ष्य का काफी दूर से पता लगा लिया और मिशन कंप्यूटर द्वारा स्वचालित ढंग से मिसाइल दागे जाने तक इसपर नजर रखी। रडार डेटा लिंक के माध्यम से निरंतर निर्देशन उपलब्ध कराया गया।
Continuing the test trials of Quick Reaction Surface to Air Missile, the second successful flight test within a week proved the proximity based warhead performance. https://t.co/zj4cUbDKdo
— DRDO (@DRDO_India) November 17, 2020
बयान में कहा गया कि QRSAM प्रणाली में स्वदेश में विकसित उपप्रणालियों का इस्तेमाल हुआ है। परीक्षण के सभी मानक पूरी तरह प्राप्त कर लिए गए और यह सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। पहली QRSAM प्रणाली का परीक्षण 13 नवंबर को किया गया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने QRSAM के सफल परीक्षण पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के वैज्ञानिकों को बधाई दी। डीआरडीओ के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी ने दूसरे सफल परीक्षण के लिए QRSAM परियोजना पर काम करने वाली पूरी टीम को बधाई दी।
Congratulations to @DRDO_India for two back to back successful test trials of Quick Reaction Surface to Air Missile.
First launch test on 13th Nov proved the Radar and Missile capabilities with direct hit.
Today’s test demonstrated the warhead performance on proximity detection
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) November 17, 2020