सूचना और प्रसारण मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर ने नया नाम रखा-Elon Musk

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय का आधिकारिक ट्विटर हैंडल हैक हो गया है। ट्विटर अकाउंट पर हमला करने वाले हैकर्स ने मंत्रालय के प्रोफाइल पर एलन मस्क के नाम के साथ मछली की प्रोफाइल फोटो लगा दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हैकर्स द्वारा पिछले कुछ समय में कई ट्वीट्स भी किए गए। हालांकि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ट्विटर से बात कर अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया है। मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट को आज (बुधवार) सुबह हैक किया गया। अब अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया है।

आशंका जताई जा रही है कि यह काम उन्हीं हैकर्स का हो सकता है, जिन्होंने दिसंबर, 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट को हैक किया था। ऐसा इसलिए क्योंकि सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर हैंडल को भी हैक किए जाने के बाद वही कंटेंट पोस्ट किया गया है, जो पीएम मोदी के ट्विटर पर शेयर किया गया था। ज्ञात हो कि इससे पहले आईसीडब्लूएआई और इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) के ट्विटर अकाउंट्स को हैक किया जा चुका है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.