नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में सशक्त नारी- विकसित भारत कार्यक्रम में शामिल हुए। यह कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट में आयोजित हो रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने ‘लखपति दीदी’ की महिला लाभार्थियों से बातचीत की।
पीएम मोदी ने सशक्त नारी विकसित भारत कार्यक्रम के तहत नमो दीदियों को 1000 ड्रोन्स आवंटित किए। देशभर के 10 विभिन्न स्थानों से नमो ड्रोन दीदी कार्यक्रम में शामिल हुईं। कार्यक्रम में कृषि ड्रोन के संचालन के बारे में भी सिखाया गया।
#WATCH | Delhi | PM Modi interacts with 'Lakhpati Didis' who are fostering economic empowerment and financial autonomy among women, especially in rural areas. pic.twitter.com/2YEcJcEVIp
— ANI (@ANI) March 11, 2024
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने उन ‘लखपति दीदियों’ को सम्मानित भी किया, जिन्होंने दीन दयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की सहायता से सफलता प्राप्त की है और वे अन्य स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों के उत्थान के लिए मददगार बन रही हैं तथा उन्हें प्रेरित कर रही हैं।
भारत की कृषि को नई दिशा देने वाली ड्रोन टेक्नोलॉजी की पहली पायलट, हमारी बहनें हैं, हमारी बेटियां हैं।
हमारी बहनें देश को सिखाएंगी कि ड्रोन से आधुनिक खेती कैसे की जाती हैः प्रधानमंत्री @narendramodi pic.twitter.com/UZd5lQztx6
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) March 11, 2024
पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज का ये कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के लिहाज से बहुत ऐतिहासिक है। आज मुझे नमो ड्रोन दीदी अभियान के तहत 1 हजार आधुनिक ड्रोन महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को सौंपने का अवसर मिला है। देश में 1 करोड़ से ज्यादा बहनें पिछले दिनों अलग अलग योजनाओं और प्रयासों के कारण लखपति दीदी बन चुकी हैं। ये आंकड़ा छोटा नहीं है।
#WATCH प्रधानमंत्री @narendramodi ने दिल्ली में सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम में 'नमो ड्रोन दीदियों' के बीच ड्रोन वितरित किए।#NariShakti #SashaktNariViksitBharat pic.twitter.com/wOGgGfUuUH
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) March 11, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी देश हो, कोई भी समाज हो, वो नारीशक्ति की गरिमा बढ़ाते हुए, उनके लिए नए अवसर बनाते हुए ही आगे बढ़ सकता है। लेकिन दुर्भाग्य से देश में पहले जो सरकारें रही, उनके लिए आप सभी महिलाओं का जीवन, आपकी मुश्किलें कभी प्राथमिकता नहीं रही और आपको आपके नसीब पर छोड़ दिया गया था।
माननीय पीएम श्री @narendramodi ने आज @icarindia में सशक्त महिला – विकसित भारत कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जहां उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर नमो ड्रोन दीदी योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों की 1094 प्रशिक्षित महिला ड्रोन पायलट को किसान ड्रोन वितरित किए।#NamoDroneDidi #DroneDidi pic.twitter.com/0QotGBaalW
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) March 11, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि वे चाहते हैं कि भारत में 3 करोड़ से अधिक महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बनें। पीएम मोदी आज स्वयं सहायता समूहों को करीब 10 हजार करोड़ रुपये भी आवंटित किए। ये रकम सब्सिडी के तहत कम ब्याज दर पर बैंक लिंकेज कैंप और पूंजीकरण सहायता के तौर पर सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूहों को दी गई।
सरकार की योजना है कि देश में 15 हजार स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन दिए जाएं, जिनकी मदद से महिलाएं ग्रामीण इलाकों में फसल समीक्षा, कीटनाशक का छिड़काव और बीजारोपण कर सकती हैं।
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने त्रिपुरा की एक लाभार्थी जो महिलाओं को मुद्रालोन दिलवाती हैं, की प्रशंसा करते हुए उन्हें चलती फिरती बैंक बताया। पीएम मोदी ने उनसे पूछ लिया कि वो महीने भर में कितना कमा लेती हैं… ओणिमा दास ने बताया कि वो गांव में रहकर आराम से 15 हजार रुपये महीने कमा लेती हैं।