जयपुर। कोटा स्थित चिकित्सालय में नवजात शिशुओं की मौत की दुखद घटना के बाद लोकसभा अध्यक्ष और स्थानीय सांसद ओम बिरला आज लोगों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जमीन पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी। ओम बिरला ने गम में डूबे उन परिवाल वालों के दुख दर्द को बांटा जिन्होंने अपने बच्चों को खोया है। इससे पहले ओम बिरला ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा था कि यह जरूरी है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिल कर काम करें और एक सामूहिक प्रयास हो।
कोटा के जेके लोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में विगत दिनों असामयिक मृत हुए नवजात शिशुओं के घरों पर पहुंचकर परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त की। दुःख की इस घड़ी में परिजनों के साथ हूं। pic.twitter.com/zxEpiGD9H5
— Om Birla (मोदी का परिवार) (@ombirlakota) January 4, 2020
श्री बिरला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोटा मेरा लोकसभा क्षेत्र है और कोई भी ऐसी घटना मुझे कष्ट पहुंचाती है। मैं खुद वहां गया था। इस विषय पर राज्य सरकार से भी आग्रह किया और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्द्धन से भी मेरी बात हुई है कि किस प्रकार से राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार मिलकर काम कर सकते हैं।’’ अस्पताल में शिशु की मौत का आंकड़ा बढ़कर 107 हो गया है।