न्यूज़ डेस्क। उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 का शुभारंभ होने के साथ ही तीर्थ यात्रियों की भारी संख्या दर्शन करने को पहुंच रही है। चिंता की बात है कि उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट जारी है। आपको बता दें कि केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री समेत चारों धामों में बारिश, और बर्फबारी की वजह से तीर्थ यात्रियों को परेशानी हुई थी।
इसके अलावा बारिश के बाद चार धाम यात्रा रूट पर हाईवे बंद होने से गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लग जातीं हैं। ऐसे में अब दिल्ली-एनसीआर, एमपी, यूपी, राजस्थान समेत देश के अन्य राज्यों से उत्तराखंड चार धाम पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील की जाती है कि चार धाम यात्रा पर जाने से पहले मौसम अपडेट जरूर लें। इसके साथ ही चार धाम में गर्म कपड़े, और जरूरी जीवनरक्षक दवाएं भी साथ रखें।
उत्तराखंड में 26 मई शुक्रवार को भी मौसम खराब रहेगा। उसके बाद दो दिन मौसम साफ रहकर फिर 29 को बिगड़ेगा। मौसम विभाग में 26 और 29 मई को प्रदेशभर में बारिश, आकाशीय बिजली कड़कने, ओलावृष्टि और अंधड़ की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया हैं। जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कहीं-कहीं पर बारिश होगी।
#MAWAR A Very Very Dangerous Typhoon Over Pacific Ocean, It is Currently A Strongest Typhoon/Cyclone Of This Year So Far, Also it's a Strongest Typhoon Since Goni 2020.. Good News Is It Is Not Likely Make Any Landfall Over Any Where.. pic.twitter.com/o6fNbyIdT7
— Weather Update 2M (@WeatherUpdate2m) May 26, 2023
कई जिलों में बरसात के साथ ओलावृष्टि और 70 से लेकर 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं झक्कड़ चल सकती है। मौसम निदेशक डॉ बिक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों के डीएम और आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से भी अभी सी गई है कि वह यात्रा करने से बचे और खराब मौसम में सुरक्षित स्थान पर रहे।
देहरादून में जोरदार बारिश होने के चलते तापमान में सामान्य से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई हैं। गुरुवार को देहरादून का तापमान 31.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है। पंतनगर का तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 32.4, मुक्तेश्वर का सामान्य से 8 डिग्री कम 16.6 और नई टिहरी का सामान्य से 8 डिग्री कम 20.1 दर्ज किया गया । मौसम विभाग विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 19 डिग्री रहने के आसार हैं।
जिले में खराब मौसम के बीच बारिश के कारण गंगोत्री व यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बीती रात यातायात के लिए कई घंटों तक बाधित रहे। गंगोत्री हाईवे धरासू तथा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग किसाला के समीप मिट्टी पत्थर दरकने के कारण यातायात के कारण रात एक बजे तक ठप रहे। हालांकि गंगोत्री हाईवे धरासू के समीप रात 12 बजे यातायात के लिए खुला।
उत्तरकाशी जिले में खराब मौसम के कारण बारिश और ओलावृष्टि की दौर लगातार जारी है। ऐसे में गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे के बंद रहने का सिलसिला भी चालू हो गया है। गंगोत्री हाईवे गत मंगलवार की रात 11 बजे धरासू के समीप भूस्खलन के चलते बाधित हो गया था। जबकि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग किसाला के समीप शात करीब सात बजे यातायात के लिए बाधित हो गया था। किसाला के समीप देर रात एक बजे हाईवे यातायात के लिए बहाल हो सका।
सत्य सनातन धर्म ही सत्य है 🚩
हर हर महादेव 🕉️ 🙏🏻
कैलाश स्वर्ग 🛕#KedarnathDham pic.twitter.com/0LT1iYw6Ho
— 🇮🇳Rina Sanatani 🚩 (@Rina__007) May 19, 2023