नागपुर। महाराष्ट्र के जलगांव में PM नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान PM मोदी ने कहा कि जनसभाएं तो लोकसभा चुनाव के दौरान भी बहुत हुई हैं, लेकिन जलगांव की जो ये जनसभा है वो अद्भुत है। 4 महीने पहले आपने एक समर्थ और सशक्त नए भारत के निर्माण के लिए वोट दिया था। आपने एक ऐसे भारत के लिए जनादेश दिया था, जो विश्व में अपने स्वाभाविक स्थान को हासिल करे। इस दौरान PM ने विरोधियों पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि आप बीते कुछ महीनों में कांग्रेस और NCP के नेताओं के बयान देख लीजिए। जम्मू कश्मीर और लद्दाख को लेकर जो देश सोचता है, उससे एकदम उल्टा इनकी सोच है। इन दलों की भूमिका भारत की कम बल्कि पडोसी देश जो बोलता हैं, उनके साथ इनका तालमेल नजर आता है। PM मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले पर भी अपना पक्ष रखा. PM ने कहा, ‘5 अगस्त को आपकी भावना के अनुरूप भाजपा-एनडीए सरकार ने एक अभूतपूर्व फैसला किया। PM मोदी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा नहीं है, वो मां भारती का शीष है, वहां का कण-कण भारत की शक्ति को मजबूत करता है।
Maharashtra is with NDA. Watch from Jalgaon. https://t.co/FpKjsXQAhz
— Narendra Modi (@narendramodi) October 13, 2019
बीते 5 साल में @Dev_Fadnavis जी और उनकी टीम ने महाराष्ट्र को विकास और विश्वास के नए रास्ते पर आगे बढ़ाया है।
बीते 5 वर्ष के हमारे काम से विपक्ष भी हैरान और परेशान है। विरोधी भी आज ये मान रहे हैं कि महायुती का नेतृत्व कर्मशील भी है और ऊर्जावान भी है: पीएम #MahaMandateWithModi pic.twitter.com/4NfZ0hxNv5
— BJP (@BJP4India) October 13, 2019
PM नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से 370 हटाने का विरोध कर रहे दलों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर विरोध करने वालों में हिम्मत है तो वे अपना रूख स्पष्ट करें। PM मोदी ने ऐसे दलों से अपने चुनावी घोषणा पत्रों में धारा 370 वापस लाने का ऐलान करने की मांग की। श्री मोदी ने कहा, ‘कान खोलकर हमारे विरोधी सुन लें, अगर आपमें हिम्मत है तो इस चुनाव में और आने वाले चुनावों में भी घोषणा-पत्र में ऐलान करें कि आर्टिकल 370 वापस लाएंगे। 5 अगस्त के निर्णय को हम बदल देंगे। PM मोदी की आज की यह पहली रैली है।
https://youtu.be/fsKk032gd0U