राजस्थान की जनता कोरोना से पस्त, विधायक-मंत्री 5 सितारा होटल में मस्त, पूरी सरकार धरना-प्रदर्शन में मस्त

न्यूज़ डेस्क। जब कोरोना संक्रमण पुरे देश में कहर ढा रहा है ऐसे में राजस्थान में भी कोरोना संक्रमण काबू होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। राजस्थान में शुक्रवार सुबह 375 नए कोरोना पॉजिटिव मामले और 4 लोगों की मौत होने के साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 33,595 हो गई है। राज्य में कोरोना के 9,125 सक्रिय मामले हैं और अब तक 598 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन राज्य की कांग्रेसी गहलोत सरकार कोरोना संकट पर ध्यान देने की जगह कुर्सी बचाने में लगी है और अब तो पूरी की पूरी सरकार सड़क में धरना प्रदर्शन के सहारे है। कांग्रेसी मंत्री और विधायक संकट की इस घड़ी में लोगों को मदद पहुंचाने के बजाय 5 सितारा होटल में मौज कर हैं। सोशल मीडिया पर आज इसी तरह की एक तस्वीर वायरल हो रही है।

https://twitter.com/Lala_The_Don/status/1286511704499580929?s=20

https://twitter.com/shagunsmishra/status/1286568649239621632?s=20

https://twitter.com/SiddharthShail/status/1286337144521478144?s=20

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.