श्रीनगर। श्रीनगर के रिहायशी इलाके में सोमवार को मौलाना आजाद रोड पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है। इस हमले में एक जने की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए हैं। आतंकियों ने भीड़भाड़ वाले बाजार में मौजूद सुरक्षाबलों को अपना निशाना बनाने का प्रयास किया है। सेना और पुलिस बल की तरफ आतंकियों की तलाश में संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इस घटना में आम नागरिक और सेना के जवान जख्मी हो गए हैं।
#JammuKashmir: श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में 1 व्यक्ति की मौत, 30 अन्य लोग घायल, 2 लोगों की हालत गंभीर
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) November 4, 2019
जानकारी के मुताबिक, लाल चौक इलाके के पास स्थित बाजार में यह ग्रेनेड हमला किया गया है। हमला होते ही बाजार में अफरातफरी मच गई। स्थानीय नागरिक जान बचाने के लिए इधर-उधर दुकानों में छुप गए।
जम्मू-कश्मीर: सोपोर में पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों का ठिकाना नष्ट किया
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) November 4, 2019
ज्ञात हो कि पिछले महीने के अंत में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एक बड़े आतंकी हमले में पांच बाहरी मजदूरों हत्या कर दी थी और अन्य एक को घायल कर दिया था। कुलगाम के काटरोसू इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने बाहरी मजदूरों के एक समूह में गोलियां चलायी जिसमें छह मजदूरों को गोलियां लगी और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने पांच मजदूरों को मृत घोषित कर दिया था।