न्यूज़ डेस्क। कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार शनिवार दोपहर को विधानसभा पहुंचे। इस दौरान डीके शिवकुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह दिखाई दिए। उन्होंने कर्नाटक विधानसभा की सीढ़ियों पर झुकते हुए माथा टेका और नमन किया। उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में पहली बार सांसद बनने पर संसद का माथा टेका था।
“Dandavat Pranam” to Vidhana Soudha#Karnataka Congress chief Mr @DKShivakumar enters assembly after taking oath as deputy CM … pic.twitter.com/xwk49NWxD8
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) May 20, 2023
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने शनिवार को दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके अलावा, डीके शिवकुमार को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया गया है। दोनों के अलावा, जी परमेश्वर, एमबी पाटिल, प्रियंक खड़गे समेत आठ नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार कर्नाटक विधानसभा पहुंचे। सबसे आगे सिद्धारमैया चल रहे थे, जबकि उनके पीछे डीके शिवकुमार थे। जैसे ही शिवकुमार विधानसभा की सीढ़ियों पर पहुंचे, उन्होंने झुककर माथा टेका। इसके बाद मीडिया के कैमरों के सामने विक्ट्री का साइन दिखाते हुए वे विधानसभा परिसर में दाखिल हो गए।
https://twitter.com/manoj_begu/status/1659209838273138693?s=20
साल 2014 में नरेंद्र मोदी पहली बार वाराणसी से चुनकर संसद पहुंचे थे। इसके बाद जब मोदी संसद भवन पहुंचे, तो वहां कई बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने लोकतंत्र के मंदिर की सीढ़ियों पर सिर झुकाकर नमन किया। उन्होंने माथा टेका। पीएम मोदी की इस तस्वीर की सोशल मीडिया पर सालों तक चर्चाएं हुईं। यह फोटो जमकर वायरल हुई। कई लोग इसे देखकर इमोशनल भी हो गए थे। अब आज जब कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार विधानसभा पहुंचे, तो वे भी पीएम मोदी की तरह ही सीढ़ियों पर माथा टेकते हुए नजर आए।