दिल्ली के लोगों को तय करना होगा कि वे ‘जिन्ना वाली आजादी’ चाहते हैं या ‘भारत माता की जय’ : प्रकाश जावडे़कर

नई दिल्ली। शाहीन बाग में चल रहे CAA विरोधी प्रदर्शन का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के लोगों को यह तय करने की जरूरत है कि वे ‘जिन्ना वाली आजादी’ चाहते हैं या ‘भारत माता की जय’। जावडे़कर ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर अल्पसंख्यकों के दिमाग में ‘जहर घोलने’ का भी आरोप लगाया। जावडे़कर ने कहा कि जिसने दिल्ली में दंगा भड़काया लोगों की संपत्ति जलाई उसे आम आदमी पार्टी टिकट देती है। लोगों में गलतफहमी पैदा करके और भ्रमित करके ये आंदोलन चलाया जा रहा है। सीएम और डिप्टी सीएम ने जो बोला है उससे साफ हो गया कि शाहीन बाग आंदोलन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की मिलीभगत है।

श्री जावडे़कर ने कहा कि भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाने वालों के साथ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस खड़े हैं। इससे जनता को तकलीफ पहुंच रही है। धार्मिक प्रताड़ना के शिकार शरणार्थियों के प्रति आम आदमी पार्टी को थोड़ी भी सहानुभूति नहीं है। केजरीवाल टीवी डिबेट में कहते हैं कि बाहर से आए शरणार्थियों की वजह से देश में बवाल कराया जा रहा है, शरणार्थियों के प्रति इनके मन में जरा भी सहानुभूति नहीं है। केजरीवाल ने टाउन हॉल में कहा कि CAA की वजह से करोड़ों लोगों की नागरिकता जाएगी। मुझे कल ताज्‍जुब हुआ कि इमरान खान ने भी यही बयान दिया है। दोनों के बयान अक्सर एक समान होते हैं। दिल्ली इस बार ये सवाल पूछ रही है।

जावडे़कर ने साफ कहा कि ये NRC को CAA से जोड़ कर कहते हैं। लेकिन, NRC तो सिर्फ असम में लागू है और NRC तो कांग्रेस लाई थी हम तो लाए भी नहीं है। पाकिस्तान, बांग्लादेश में इन लोगों पर बहुत ही अत्याचार हुआ और ये लोग वहां से भाग कर आए। इनके लिए देश में नागरिकता कानून लाया गया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.