नई दिल्ली। दिल्ली की अनाज मंडी में रविवार को लगी आग के मामले में पुलिस ने इमारत के मालिक रेहान को गिरफ्तार कर लिया है। इस अग्निकांड में 43 लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने उसपर भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और धारा 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संदर्भ में लापरवाही) के तहत मामला दर्ज किया है। दरअसल, पुरानी अनाज मंडी की चार मंजिला इमारत में रविवार सुबह अचानक आग लगने से पांच नाबालिग समेत 43 मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना में 22 मजदूर गम्भीर रूप से घायल भी हो गए। घायलों को राजधानी के विभिन्न अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
V v tragic news. Rescue operations going on. Firemen doing their best. Injured are being taken to hospitals. https://t.co/nWwoNB4u3Q
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 8, 2019
दिल्ली पुलिस की नॉर्थ DCP मोनिका भारद्वाज ने कहा कि इमारत के मालिक रेहान और उसके मैनेजर फुरकन को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। हमें जो सूचना मिली है, उसके अनुसार अब बॉडी के निकलने की संभावना बहुत कम है।
रानी झांसी रोड के पास पुरानी अनाज मंडी में चार मंजिला इमारत में सुबह करीब पांच बजे आग लग गई। करीब पांच सौ गज में बनी इस इमारत के भूतल से लेकर अलग अलग मंजिलों पर छोटे छोटे कुटीर उद्योग स्थापित हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग दूसरी मंजिल से शुरू हुई और धीरे धीरे इसने पूरी इमारत को घेर लिया। इमारत के भूतल और पहली मंजिल पर रहने वाले लोग तो निकलने में कामयाब हो गए। लेकिन अन्य मंजिलों पर मौजूद 65 लोग फंस गए थे।
We have lost more than 40 innocent lives to the tragic fire. I've ordered a magisterial inquiry into its cause, no culprit will be spared
We can't bring back lost lives, but Delhi govt will provide ₹10 L assistance to families that lost their loved ones & ₹1 L for the injured. pic.twitter.com/SOT5kR9l5J
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 8, 2019
दमकल विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह 5 बजकर 20 पर आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल की 21 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुट गईं। मामले की गम्भीरता दो देखते हुए एनडीआए की टीम को भी बुलाया गया।
ढाई घंटे में आग पर काबू पाने के बाद बचाव दल ने इमारत में प्रवेश किया। फिर एक-एक करके इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाला जाने लगा। इसके साथ ही कैट्स एम्बुलेंस से घायलों को लेडी हार्डिंग, एलएनजेपी एवं आरएमल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 43 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई। मृतकों में चार की मौत झुलसने से एवं अन्य की मौत दम घुटने से हुई है। सदर बाजार पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर सबूत भी जमा किए हैं।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इस इमारत के एक मालिक रेहान को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही मामले की जांच अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों में अधिकतर बिहार के मुजफ्फर नगर, सीतामढ़ी एवं सहरसा के रहने वाले थे। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
CM अरविंद केजरीवाल ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। मतृको को दस-दस लाख और घायलों को एक-एक लाख मुआवजा देने की घोषणा की गई है।
https://youtu.be/6yNMxqmtHpo