नई दिल्ली। विश्व आर्थिक मंच के दावोस संवाद के कार्यक्रम को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित किया। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विश्व आर्थिक मंच के दावोस संवाद को संबोधित करते हुए वह भारत के विकास संबंधी विभिन्न पहलुओं और प्रौद्योगिकी के उपयोग पर अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने कहा कि, आज भारत उन देशों में है जो कोरोना से अपने ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचाने में सफल रहे और जहां कोविड मामलों की संख्या लगातार घट रही है… भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू किया है।
Speaking at the @wef’s #DavosAgenda. https://t.co/p6Qc9P0QNL
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, अभी तो 2 मेड इन इंडिया वैक्सीन दुनिया में आई हैं, आने वाले समय में कई और वैक्सीन से बनकर आने वाली हैं। ये वैक्सीन दुनिया के देशों को और ज्यादा बड़े स्तर पर, ज्यादा गति से मदद करने में सहायता करेंगी। हमने दुनिया को दवाइयां भेजी, कोरोना संकट में भारत ने दुनिया का नेतृत्व किया है। आज भारत उन देशों में है जो कोरोना से अपने ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचाने में सफल रहे और जहां कोविड मामलों की संख्या लगातार घट रही है। भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू किया है।
We are fighting the pandemic in India and strengthening the global efforts against COVID-19. #DavosAgenda pic.twitter.com/DTTQOACJVT
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने ऐसे वक्त में भी खुद पर निराशा को हावी नहीं होने दिया। हमने कोरोना के लिए खास इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया और लोगों को कोरोना के खिलाफ जंग के लिए तैयार किया। भारत के हर व्यक्ति ने धैर्य के साथ अपने कर्तव्यों का पालन किया और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को एक जनआंदोलन में बदल दिया। भारत आज उन देशों में हैं जो अपने ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का जीवन बचाने में सफल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की सफलता को किसी एक देश की सफलता से आंकना उचित नहीं होगा।
Solving major problems through technological solutions. #DavosAgenda pic.twitter.com/TGGacLmQz3
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि, जिस देश में दुनिया की 18 फीसदी आबादी रहती हो, उसने कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण करके पूरी मानवता को बड़ी त्रासदी से भी बचाया है। जब कोरोना शुरू हुआ तो मास्क, पीपीई किट, टेस्ट किट्स हम बाहर से मंगाते थे, आज हम न सिर्फ अपनी जरूरतें पूरी कर रहे हैं बल्कि इन्हें अन्य देशों में भेजकर वहां के नागरिकों की सेवा भी कर रहे हैं। आज भारत ही है जिसने दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया है।
India is starting a new initiative to provide a unique health ID to 1.3 billion citizens for easy access of healthcare.
I assure that every success of India will help the world to succeed. Our Aatmanirbhar Bharat mission is fully committed to global good & global supply chain. pic.twitter.com/DjZp4sYu4I
— BJP (@BJP4India) January 28, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, जब दुनिया के अनेक देशों में एयरस्पेस बंद था तब 1 लाख से ज्यादा नागरिकों को उनके देश पहुंचाने के साथ ही भारत ने 150 से ज्यादा देशों को जरूरी दवाइयां भी भेजी। अब भारत अपने 1.3 बिलियन नागरिकों को हेल्थ केयर तक आसान पहुंच के लिए यूनिक हेल्थ आईडी देने का काम शुरू कर रहा है। धानमंत्री ने कहा कि अभी तो दो मेड इन इंडिया वैक्सीन उपलब्ध हैं। विश्व आर्थिक मंच को यह जानकर राहत मिलेगी कि आने वाले समय में भारत से और टीके आएंगे। ज्ञात हो कि ‘कोवैक्सीन’ का निर्माण भारत बायोटेक ने किया है। वहीं, ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ का निर्माण भारत के सीरम संस्थान ने किया है।