दशक के पहले सत्र में हम दोनों सदनों में आर्थिक मुद्दों पर वृहद एवं सार्थक चर्चा चाहते हैं, जताई अच्छी चर्चा होने की उम्मीद : प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद के दोनों सदनों में अर्थव्यवस्था पर अच्छी चर्चा होने की उम्मीद जताते हुए शुक्रवार को कहा कि संसद के मौजूदा सत्र में इस दशक के लिए मजबूत नींव रखी जाएगी। बजट सत्र से पहले श्री मोदी ने कहा कि वह दोनों सदनों में आर्थिक मुद्दों पर वृहद एवं सार्थक चर्चा चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सत्र मुख्यत: अर्थव्यवस्था संबंधी मुद्दों पर केंद्रित होना चाहिए। मैं दोनों सदनों में इन मुद्दों पर अच्छी चर्चाएं चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा, “हमारी सरकार की पहचान दलित, महिलाओं और अत्याचार झेलने वालों को सशक्त करने की रही है। हम इन प्रयासों को जारी रखना चाहते हैं। यह सत्र मुख्यत: आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित होना चाहिए। मैं दोनों सदनों में इन मुद्दों पर अच्छी चर्चाएं चाहता हूं।”

इसके अलावा, आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। आज से शुरू हो रहे संसद के बजट के पहले सत्र में कई मुद्दों पर घमासान होने की उम्मीद है। विपक्ष के तेवर देखने से लग रहा है कि नागरिकता संशोधन कानून, NRC और महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.