नई दिल्ली। भारत ने कोरोना वायरस संक्रमण को प्रसार को रोकने के उद्देश्य से 15 अप्रैल तक सभी पर्यटन वीजा निलंबित कर दिए हैं। सरकारी बयान में इसकी जानकारी जानकारी दी गयी है। सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह निलंबन 13 मार्च को रात जीएमटी 12 बजे से प्रभावी होगा। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की अध्यक्षता में हुई मंत्री समूह की बैठक में यह फैसला लिया गया।
Update on COVID-19: Revised Travel Advisory @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/Gdfiz8etIU
— India in USA (@IndianEmbassyUS) March 3, 2020
बयान में कहा गया है, ‘‘राजनयिक, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र/ अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, कामकाजी और प्रोजेक्ट वीजा के अलावा सभी मौजूदा वीजा 15 अप्रैल, 2020 तक निलंबित किए जाते हैं। यह 13 मार्च, 2020 की जीएमटी समयानुसार दोपहर 12 बजे से सभी प्रस्थान बिन्दुओं पर प्रभावी होगा।’’
भारत आने वाले सभी यात्रियों या चीन,इटली, ईरान,कोरिया गणराज्य, फ्रांस,स्पेन व जर्मनी की 15 फरवरी, 2020 के बाद यात्रा कर चुके लोगों को 14 दिनों तक क्वारेनटाइन में रहना होगा।यह निर्णय प्रस्थान के हवाई अड्डे/ बंदरगाह आदि पर 13 मार्च, 2020 को #GMT समय 12:00 से लागू होगा। #COVID19
— Dr Harsh Vardhan (Modi Ka Pariwar) (@drharshvardhan) March 11, 2020
ओसीआई कार्डधारकों को प्राप्त वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा भी 15 अप्रैल तक के लिए रोक दी गयी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यदि कोई विदेशी नागरिक आपात स्थिति में भारत की यात्रा करना चाहता है तो वह अपने देश में स्थित भारतीय मिशन से संपर्क कर सकता है।