Convention Hall Rudraksh: प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष’ ले रहा भव्य आकार

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष’ आकार ले रहा है। जल्द ही इस कन्वेंशन सेंटर में सैलानी गीत संगीत, नाटक और प्रदर्शनियों का लुत्फ उठा सकेंगें।

नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि जापान और भारत की दोस्ती वाराणसी को ऐसे नायाब तोहफे से नवाजेंगें, जिसके सभी कायल रहेंगे। साल 2015 में जब भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ आए थे, तब ही इस भव्य कन्वेंशन सेंटर की नींव पड़ गई थी।

अद्भुत काशी की झलक लिए इस कन्वेंशन सेंटर का नाम भी रुद्राक्ष है। इस कन्वेंशन सेंटर में 108 रुद्राक्ष के दानों को जड़ा गया है, जो इसको और भी भव्य बनाता है।

कन्वेंशन सेंटर की लागत 186 करोड़

वाराणसी में 3 एकड़ में बनने वाले कन्वेंशन सेंटर की लागत 186 करोड़ है। इस कन्वेंशन सेंटर में ग्राउंड फ्लोर, प्रथम तल से लेकर एक विशाल हॉल होगा, जिसमें वियतनाम से मंगाई गई बेहतरीन कुर्सियों पर 1,200 लोग एक साथ बैठकर कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकेंगे।

रुद्राक्ष में 120 गाड़ियों की पार्किंग बेसमेंट में हो सकती है। दिव्यांगों के लिए यहां विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिसके तहत दोनों दरवाजों के पास 6-6 व्हील चेयर का इंतजाम है। आधुनिक ग्रीन रूम भी बनाया गया है, जिसमें 150 लोगों की क्षमता वाले दो कॉन्फ्रेंस हॉल व गैलरी भी शामिल हैं, जो दुनिया के आधुनिकतम उपकरणों से लैस है।

जापानी कंपनी कर रही फंडिग

रुद्राक्ष को तैयार करने का पूरा काम जापान की फुजिता कॉर्पोरेशन नाम की कंपनी कर रही है। जापानी कंपनी इंटरनेशनल कॉपोर्रेशन एजेंसी द्वारा रुद्राक्ष की फंडिग की गई है। इस भव्य इमारत को डिजाइन भी जापान की कंपनी ओरिएंटल कंसल्टेंट ग्लोबल ने किया है। रुद्राक्ष में जैपनीज गार्डन होगा और 110 किलोवाट की ऊर्जा के लिए सोलर प्लांट लगाया गया है। यहां पर VIP रूट और उनके आने का रास्ता भी अलग है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी को नए साल में नई सौगात देंगे। रुद्राक्ष का निर्माण कार्य साल 2018 में शुरू हुआ, जो साल 2021 में पूरा हो जाएगा। इस कन्वेंशन सेंटर को सुविधाओं से लैस रखने के लिए विदेशी कंपनियों के उपकरणों को लगाया जा रहा है।

रुद्राक्ष में कैमरा समेत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रुद्राक्ष को वातानुकूलित रखने के लिए इसमें इटली के उपकरणों को लगाया गया है। निर्माण और उपयोग की चीजों को देखते हुए इसको ग्रीन रेटिंग फॉर इंटीग्रेटेड हैबिटेट असेसमेंट की ओर से तीसरी ग्रेडिंग मिली है। रुद्राक्ष में कैमरा समेत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। साथ ही आग से सुरक्षा के उपकरणों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।

रेजिडेंट सुपरवाइजर (आर्किटेक्ट) मित्सुगु तोमिता बताते हैं कि जापान और भारत की संस्कृति में काफी समानताएं हैं। रुद्राक्ष दोनों देशों के रिश्तों में और भी मजबूती लाएगा। वाराणसी स्मार्ट सिटी के जनरल मैनेजर ने बताया कि रुद्राक्ष के बन जाने के बाद यह स्मार्ट सिटी को हैंडओवर कर दिया जाएगा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.