छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री बघेल का दावा- NRC पर PM मोदी और शाह में ‘मनमुटाव’

रायपुर(बीएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज करते हुए शुक्रवार को कहा कि अभी समय अमित शाह का है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नहीं और दोनों के बीच आंतरिक विवाद चल रहा है जिसके चलते जनता झेल रही है। बघेल कांग्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों में नरेंद्र मोदी ने GST लाया और नोटबंदी की लेकिन भाजपा सरकार के ये सात महीने अमित शाह के हैं, जिन्होंने संसद में आर्टिकल 370 लाया, जो CAA, NRC लाए। वे दोनों इस पूरे देश को अंग्रेजी सिखा रहे हैं।

अमित शाह पर हमला करते हुए श्री बघेल ने कहा कि शाह के शासन के आखिरी सात माह में देश के लोग सड़क पर आ गए। आगे उन्होंने कहा कि एक और शाह क्रोनोलॉजी- CAA, NRC, NPR की बात करते हैं लेकिन मोदी जी कहते हैं कि कोई NRC लागू नहीं होगा। अब सवाल ये है कि कौन सच बोल रहा है। इससे मालूम पड़ता है कि शाह और मोदी दोनों के बीच अंदरूनी विवाद चल रहा है।

उन्होंने कहा कि आज देश मंदी से जूझ रहा है, गरीबी और बेरोजगारी से जूझ रहा है लेकिन इसकी बात कोई नहीं कर रहा। ये लोग जरूरी मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं और नागरिकता पर ध्यान खींच रहे हैं। अगर कोई आपसे आपकी भारतीय नागरिकता साबित करने को कहता है तो ये बहुत ही प्रताड़ित करने वाला सवाल होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां कई तरह के मुद्दे हैं। मेरे राज्य में 40 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं और ज्यादातर के पास जमीन नहीं वो क्या नागरिकता साबित करेंगे। बघेल के इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को पहले अपने विवाद निपटाने की सलाह दी है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.