नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CBSE CTET 2020 की परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी है। इस बारे में आधिकारिक नोटिस भी जारी कर दिया गया है। CTET 2020 परीक्षा अब 31 जनवरी, 2021 को होगी। इससे पहले ये परीक्षा इसी साल जुलाई में होनी थी। कोरोना संक्रमण और बंदी के मद्देनजर इस बार परीक्षा करीब 6 महीने देरी से हो रही है।
Central Teacher Eligibility Test (CTET) to be held in January 31st, 2021: Education Minister Ramesh Pokhriyal after the CBSE board released the statement. The exam was earlier scheduled to be held in July, 2020. Visit the official website: https://t.co/uXeez90qE3 pic.twitter.com/lxDpZOCrJy
— Bharti Tutors Bureau (@BhartiK33381148) November 5, 2020
कोरोना संक्रमण के कारण कई परीक्षार्थियों को शहर बदलने पड़े हैं लिहाजा CBSE ने ऐसे परीक्षार्थियों के लिए एक्जाम सेंटर बदलने की सहूलियत दी है। हालांकि परीक्षा केंद्र का शहर बदलने का विकल्प 7 नवंबर से खुलेगा और उम्मीदवार 16 नवंबर तक विकल्प चुन सकते हैं। CBSE ने भरोसा दिलाया है कि परीक्षार्थियों के मन मुताबिक ही शहर दिये जाएंगे। वहीं विपरीत परिस्थितियों में CBSE को अधिकार होगा कि वो किसी भी शहर में एक्जाम सेंटर दे सकता है।
#cbseforstudents#exams #ctet pic.twitter.com/KlMCOaUxqi
— CBSE HQ (@cbseindia29) November 4, 2020
CBSE ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामाजिक दूरी के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है। इसके अलावा सैनिटाइजर्स के भी परीक्षा केंद्रों पर इंतजाम होंगे। ये परीक्षा कुल 135 शहरों में आयोजित किये जाएंगे। लखीमपुर, नागांव, बेगूसराय, गोपालगंज, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, सारण, भिलाई/ दुर्ग, बिलासपुर, हजारीबाग, जमशेदपुर, लुधियाना, अंबेडकरनगर, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, गोंडा, मैनपुरी, प्रतापगढ़, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, सीतापुर और उधम सिंह जैसे शहरों को नए परीक्षा केंद्रों के तौर पर शामिल किया गया है।
कोविड सुरक्षा को देखते हुए सीटीईटी परीक्षा 31.01.2021 को देशभर के 135 शहरों में आयोजित होगी| @DrRPNishank@OfficeOfSDhotre@EduMinOfIndia@PIB_India@DDNewslive@AkashvaniAIR@PTI_News
— CBSE HQ (@cbseindia29) November 4, 2020
CTET की परीक्षा के बारे में आधिकारिक जानकारी के लिए ctet.nic.in क्लिक कर सकते हैं। ये परीक्षा CBSE के द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाती है। 10वीं और 12वीं के बाद ये अकेली परीक्षा है जो सीबीएसई कंडक्ट करवाती है। इस परीक्षा के जरिए टीचर बनने के अवसर प्रदान किये जाते हैं।
अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा शहर के विकल्प में परिवर्तन करने का एक मौक़ा 07.11.2020 से 16.11.2020, 11.59 अप. तक दिया गया है| @DrRPNishank@OfficeOfSDhotre@EduMinOfIndia@PIB_India@DDNewslive@AkashvaniAIR@PTI_News
— CBSE HQ (@cbseindia29) November 4, 2020