CBSE CTET 2020: अगले साल जनवरी में होगी परीक्षा, बदल जा सकते हैं एक्जाम सेंटरों के शहर

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CBSE CTET 2020 की परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी है। इस बारे में आधिकारिक नोटिस भी जारी कर दिया गया है। CTET 2020 परीक्षा अब 31 जनवरी, 2021 को होगी। इससे पहले ये परीक्षा इसी साल जुलाई में होनी थी। कोरोना संक्रमण और बंदी के मद्देनजर इस बार परीक्षा करीब 6 महीने देरी से हो रही है।

कोरोना संक्रमण के कारण कई परीक्षार्थियों को शहर बदलने पड़े हैं लिहाजा CBSE ने ऐसे परीक्षार्थियों के लिए एक्जाम सेंटर बदलने की सहूलियत दी है। हालांकि परीक्षा केंद्र का शहर बदलने का विकल्प 7 नवंबर से खुलेगा और उम्मीदवार 16 नवंबर तक विकल्प चुन सकते हैं। CBSE ने भरोसा दिलाया है कि परीक्षार्थियों के मन मुताबिक ही शहर दिये जाएंगे। वहीं विपरीत परिस्थितियों में CBSE को अधिकार होगा कि वो किसी भी शहर में एक्जाम सेंटर दे सकता है।

CBSE ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामाजिक दूरी के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है। इसके अलावा सैनिटाइजर्स के भी परीक्षा केंद्रों पर इंतजाम होंगे। ये परीक्षा कुल 135 शहरों में आयोजित किये जाएंगे। लखीमपुर, नागांव, बेगूसराय, गोपालगंज, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, सारण, भिलाई/ दुर्ग, बिलासपुर, हजारीबाग, जमशेदपुर, लुधियाना, अंबेडकरनगर, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, गोंडा, मैनपुरी, प्रतापगढ़, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, सीतापुर और उधम सिंह जैसे शहरों को नए परीक्षा केंद्रों के तौर पर शामिल किया गया है।

CTET की परीक्षा के बारे में आधिकारिक जानकारी के लिए ctet.nic.in क्लिक कर सकते हैं। ये परीक्षा CBSE के द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाती है। 10वीं और 12वीं के बाद ये अकेली परीक्षा है जो सीबीएसई कंडक्ट करवाती है। इस परीक्षा के जरिए टीचर बनने के अवसर प्रदान किये जाते हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.