नई दिल्ली। कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी को प्रशासन ने 1.04 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया है। यूपी प्रशासन ने उनको यह नोटिस नागरिकता संशोधित कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लेकर जारी किया है। इमरान प्रतापगढ़ी ने 29 जनवरी से मुरादाबाद में CAA के विरोध में चल रहे विरोध प्रदर्शन को सात फरवरी को संबोधित किया था।
इससे पहले 6 फरवरी को भी प्रशासन ने इमरान प्रतापगढ़ी को नोटिस जारी किया था, हालांकि आज तक प्रशासन नोटिस तामील नहीं कर पाया है। इमरान प्रतापगढ़ी को नोटिस जारी किए जाने के बाद सियासत गरमा गई है। नोटिस को लेकर इमरान ने इसे हैरत बताते हुए कहा है कि मेरे मुरादाबाद पहुंचने से पहले नोटिस जारी हो गई। वहीं यूपी कांग्रेस कमेटी ने भी इमरान के समर्थन में ट्वीट कर नोटिस का विरोध किया है।
इमरान पर धारा 144 का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शासन ने मुरादाबाद के ईदगाह में चल रहे प्रदर्शन को लेकर 13 लाख 42 हजार प्रति दिन के हिसाब से नोटिस भेजा है। प्रशासन की ओर से भेजे गए नोटिस में इस विरोध प्रदर्शन को सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा बताया गया है। बता दें कि इससे पहले यूपी सरकार ने सीएए विरोध प्रदर्शन में हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदर्शनकारियों को नोटिस जारी किया था।