नई दिल्ली। BBC एशियन नेटवर्क के एक रेडियो शो ‘बिग डिबेट’ में एक कॉलर की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने का सामला सामने आया है। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर #BoycottBBC ट्रेंड हो रहा है। दरअसल ब्रिटेन में प्रसारित इस कार्यक्रम में एक कॉलर ने फोन किया था और बातचीत के दौरान वह पीएम नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहने लगा। यह डिबेट ब्रिटेन में सिखों और भारतीयों के प्रति नस्लवाद के मुद्दे पर आधारित थी। इसी के दौरान एक कॉलर ने पीएम मोदी की मां को लेकर भद्दी टिप्पणी की। इस शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
कॉलर के अभद्र व्यवहार की BBC और होस्ट की ओर से निंदा न किए जाने को लेकर लोग निशाना साध रहे हैं। बीबीसी के इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के विधायक कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट किया है। कपिल मिश्रा ने लिखा है, ‘बीबीसी में जो गंदी और भद्दी गालियां बोली गईं, वो भारत के कानून और संविधान के मुताबिक अपराध है। बीबीसी को जवाब देना होगा वरना हम एक नागरिक होने के नाते कानून के रास्ते से भारत में BBCको बंद करने की ओर बढ़ेंगे।’ दरअसल ब्रिटेन में सिखों और भारतीयों को लेकर यह कार्यक्रम भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भी था, जिसमें पंजाब के किसानों की प्रमुख भागीदारी है।
BBC में जो गंदी और भद्दी गालियां बोली गयी वो भारत के कानून और संविधान के मुताबिक अपराध है
BBC को जवाब देना होगा वरना हम एक नागरिक होने के नाते कानून के रास्ते से भारत में BBC को बंद करने की ओर बढ़ेंगे #BoycottBBC
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) March 3, 2021
सोशल मीडिया पर कॉलर के साथ ही कार्यक्रम के होस्ट की भी निंदा की जा रही है। दरअसल होस्ट की ओर से कॉलर के बारे में कुछ न कहने और प्रसारणकर्ता की ओर से भी इस बारे में कोई टिप्पणी न किए जाने को लेकर बीबीसी पर निशाना साधा जा रहा है। ट्विटर पर #BoycottBBC ट्रेंड हो रहा है। इससे पहले भी कई बार BBC भारत में निशाने पर आ चुका है।
भारत के ही कुछ नीच और कमीने पत्रकारों के दम पर ऐंठ और इतरा रहा है अंग्रेजों का यह इदारा।
सरकार को अपने देश के स्वाभिमान की फिक्र है तो यहाँ से इसका मुँह काला करे।#boycottbbc @PrakashJavdekar @rsprasad @PMOIndia— प्रमोद कु. गोयल Pramod K Goyal (@GoelPramodK) March 3, 2021
https://twitter.com/TheDeepak2020In/status/1367016256814022661?s=20
बंगाल में बूढ़ी माँ को लात घुसे
फिर BBC के लाइव Show पे PM मोदी जी की माता श्री को गाली !#BoycottBBC— Abhijat Mishra मोदी का परिवार (@AbhijatMishr) March 3, 2021
जिस तरह BBC के Live Show में प्रधानमंत्री मोदी जी की माँ जी को गाली दी गयी , ये अपराध किसी भी क़ीमत पर क्षम्य नही है #boycottbbc
— Sharad Maheshwari (@sharad_bjp) March 3, 2021