#BharatMandapam: ‘भारत मंडपम’ से देश को PM मोदी की गारंटी, तीसरे टर्म में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा भारत

नई दिल्ली (न्यूज़ डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को प्रगति मैदान कन्वेंशन सेंटर का ड्रोन उड़ाकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री ने देशवासियों को गारंटी दी कि मोदी सरकार के तीसरे टर्म (2024 लोकसभा चुनाव) में वह भारत को दुनिया की तीसरी टॉप अर्थव्यवस्था (Third Largest Economy) बनाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज देश का विश्वास पक्का हो गया है कि अब भारत की विकास यात्रा रुकने वाली नहीं है. हमारे पहले कार्यकाल की शुरुआत में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में 10वें स्थान पर था. दूसरे में आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर मैं कह रहा हूं कि हमारे तीसरे टर्म में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के तीसरे स्थान पर होगा।

उन्होंने कहा कि दुनिया भारत का बढ़ता हुआ कद देखेगी जब नयी दिल्ली में नवनिर्मित ‘भारत मंडपम’ जी-20 सम्मेलन की मेजबानी करेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत मंडपम से सम्मेलन-केंद्रित पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने नकारात्मक सोच वाले लोगों की आलोचना करते हुए कहा कि ये लोग विकास से जुड़ी परियोजनाओं को रोकने की कोशिश करते हैं। ऐसा कोई भारतीय नहीं होगा, जिसे नए संसद भवन पर गर्व का अनुभव ना हो. उन्होंने कहा कि हमें न सिर्फ काम करने की संस्कृति बल्कि काम करने का माहौल भी बदलने की जरूरत है। ‘भारत मंडपम’ के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बड़ा सोचो, बड़ा सपना देखो और बड़े काम करो।’

मालूम हो कि प्रगति मैदान में नवनिर्मित प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (IECC) परिसर का पुनर्विकास करीब 2,700 करोड़ रुपये की लागत से एक राष्ट्रीय परियोजना के तौर पर किया गया है। इसका परिसर करीब 123 एकड़ में फैला हुआ है। भारत मंडपम के उद्घाटन समारोह में करीब 3,000 मेहमान शामिल हुए. इनमें मंत्रिमंडल के सदस्य, उद्योग एवं फिल्म जगत की हस्तियों के अलावा अन्य प्रमुख लोग भी शामिल थे. इस अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया गया।

IECC परिसर देश में बैठकों, सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का सबसे बड़ा केंद्र होगा। समारोहों के आयोजन के लिए उपलब्ध क्षेत्रफल के लिहाज से यह दुनिया के शीर्ष सम्मेलन एवं प्रदर्शनी स्थलों में से एक है। इसमें कई सम्मेलन केंद्र, प्रदर्शनी स्थल और एम्फीथिएटर शामिल हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पुनर्विकसित परिसर में एक विशेष पूजा भी की। उन्होंने इसके निर्माण में शामिल रहे श्रमिकों से बात करने के अलावा उन्हें सम्मानित भी किया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.