नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि आर्टिकल 370 और अनुच्छेद 35ए जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का प्रवेशद्वार थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे रद्द कर उस रास्ते को बंद कर दिया है।
Flagged off #RunForUnity from Major Dhyan Chand National Stadium, New Delhi. pic.twitter.com/K5AeXTfC49
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) October 31, 2019
श्री शाह ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर का बाकी देश के साथ एकीकरण का सरदार वल्लभभाई पटेल का अधूरा सपना पांच अगस्त को पूरा हुआ जब अनुच्छेद 370 और 35ए रद्द किये गए।
Flagging off #RunForUnity on Rashtriya Ekta Diwas at Major Dhyan Chand National Stadium, New Delhi. https://t.co/a6ZfFeHC5g
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) October 31, 2019
श्री पटेल की 144वीं जयंती के मौके पर यहां एकता दौड़ की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, “अनुच्छेद 370 और 35ए भारत में आतंकवाद का रास्ता थे। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें रद्द कर इस रास्ते को बंद कर दिया है।”