नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से लगातार वहां हिंसा का दावा किया जा रहा है। भाजपा लगातार तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगा रही है कि उसके कार्यकर्ताओं को मारा जा रहा है, धमकाया जा रहा है। भाजपा की ओर से तो कई कार्यकर्ताओं के मारे जाने का भी दावा किया जा रहा है। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में चुनाव बाद हिंसा को लेकर राज्यपाल जगदीप धनकड़ से फोन पर बातचीत की है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फोन कर के कानून और व्यवस्था की स्थिति पर चिंता और दुख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री @narendramodi ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से राज्य में राजनीतिक हिंसा और बिगड़ती क़ानून व्यवस्था पर बात की @PMOIndia #WestBengal pic.twitter.com/KGgRKYTs6F
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) May 4, 2021
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद सोमवार को व्यापक पैमाने पर हिंसा देखने को मिली जिसमें कथित तौर पर झड़प और दुकानों को लूटे जाने के दौरान कई भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हो गई तो कई घायल हो गए। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से विपक्षी कार्यकर्ताओं पर हमले की घटना में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। भाजपा ने एक पार्टी कार्यालय में कथित आगजनी का वीडियो साझा किया है जिसमें बांस की बल्लियां और छत जलती हुई नजर आ रही है तथा परेशान लोगों को चिल्लाते हुए भागते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर मृत व्यक्तियों की तस्वीरें और एक दुकान से कपड़े लूट कर भागते लोगों की फुटेज वायरल हो रही है।