जयपुर । नवनिर्वाचित भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने चुनाव के नतीजे आने के अगले ही दिन सोमवार को गुलाबी शहर को सत्ता बदलने का अहसास दिला दिया। उन्होंने शहर में नॉनवेज की दुकानें बंद करने का आदेश देते हुए कहा कि इन दुकानों का संचालन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अशोक गहलोत द्वारा मंदिर ध्वस्तीकरण के विरुद्ध लड़ाई लड़ने वाले और हवामहल विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक महंत बालमुकुंद आचार्य जी ने सफाई अभियान प्रारंभ कर दिया है।
सनातन ही राज करेगा🚩 pic.twitter.com/HcCMIwZ56P
— Prashant Umrao (Modi Ka Parivar) (@ippatel) December 4, 2023
आचार्य ने कहा, “इन लोगों के पास लाइसेंस भी नहीं है। कांग्रेस प्रशासन उनसे इस बारे में नहीं पूछ रहा था। मेरा एजेंडा सनातन की रक्षा करना है, इसलिए मैं ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करूंगा। इन लोगों की वजह से खुलेआम नॉनवेज पकाया जा रहा है, जिससे आम जनता परेशान हो रही है।” उन्होंने कहा कि नॉनवेज की बदबू के कारण लोगों ने सड़कों से गुजरना भी बंद कर दिया है।
राजस्थान में @BJP4India सरकार आते ही एक्शन मोड़ पर हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य !
छोटी काशी के नाम से मशहूर जयपुर शहर में अवैद्य नॉन वेज की दुकानों पर एक्शन शुरू किया !@narendramodi @JPNadda @AmitShah @amitmalviya pic.twitter.com/0rsOSxuiUz— आपणो राजस्थान (@JaipurGramin) December 4, 2023
विधायक ने कहा, “इन क्षेत्रों में कई मंदिर हैं। नॉनवेज की बदबू के कारण लोगों ने इन मंदिरों में जाना बंद कर दिया है। अब इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
"तेरी है क्या मियां यह दुकान? खाले पीले और अंदर जा।आंखें मत दिखाना। बाबा बवाल है."
बालमुकुंद आचार्य जी हवा महल भाजपा विधायक।
क्या गजब का पेल रहे हैं बाबा जी, एक ही दिन में आनंद आ गया।#balmukundacharya #RajasthanCM
CM of Rajasthan जब #balaknath होंगे फिर?pic.twitter.com/a1kZKo5YOG— Sujeet Swami️ (@shibbu87) December 4, 2023
आचार्य ने नगर निगम के अधिकारियों से शहर के प्रमुख बाजारों में नॉनवेज की दुकानें बंद कराने को कहा है और नॉनवेज होटल के मालिक से भी अतिक्रमण हटाने को कहा है। आचार्य हवामहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर मात्र 600 वोटों से चुनाव जीते थे।
https://twitter.com/Sharvankumarvi1/status/1731649123785543850?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1731649123785543850%7Ctwgr%5E3e5cacc9848db08ecf7f8d8249815fd0e291ceb0%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fstate%2Frajasthan%2Fwho-is-balmukund-acharya-bjp-mla-rajasthan-new-cm-face-after-yogi-balaknath%2F473904%2F
आचार्य ने कहा, “सभी के लाइसेंस की जांच की जाएगी। मैं व्यक्तिगत रूप से इन सभी दुकान मालिकों से रिपोर्ट लेकर जांच करूंगा।” उन्होंने कहा कि बांग्लादेशियों ने हवामहल में नॉनवेज की दुकानें लगा ली हैं, जो नियमों के खिलाफ है।