Uttar Pradesh: अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या, हमलावरों को पुलिस ने हिरासत में लिया, दहला प्रयागराज

लखनऊ। माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत हो गई है। दरअसल, अतीक अहमद को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर सीधा हमला हुआ है। पुलिस की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस फायरिंग में अतीक और अशरफ शिकार हो गए हैं। फिलहाल अतीक अहमद और अशरफ के शवों को मेडिकल कॉलेज ले गया है।

गोलीबारी की घटना कैमरे में दर्ज हुई है क्योंकि मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाने के दौरान मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे। कम से कम दो व्यक्तियों को अहमद और उसके भाई पर करीब से गोली चलाते हुए देखा गया, जो गोली लगने के बाद जमीन पर गिर गए। सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में तनाव है। अहमद एवं अशरफ के गोलियों से छलनी शवों को मौके से हटा लिया गया है।

आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद से लगातार पूछताछ हो रही है। इसी मामले को लेकर अशरफ से भी पूछताछ हो रही है। 2 दिन पहले दोनों को कोर्ट में पेश किया गया था। फिलहाल अतीक अहमद पुलिस रिमांड पर था। लेकिन अचानक इस हमले को अंजाम दिया गया है। फिलहाल बताया जा रहा है कि 3 लोगों ने यह फायरिंग की है। फायरिंग के बाद तीनों लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.