हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यहाँ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि रोहिंग्या मुसलमानों पर जब वह कार्रवाई करते हैं तो ये लोग (विपक्षी दल) हायतौबा करते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल एक बार लिखकर दें कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या को निकाल दें, फिर देखिये मैं करता हूँ। उन्होंने कहा कि सिर्फ चुनाव में बात करके कुछ नहीं होता। जब पार्लियामेंट में बहस होती है तब ये क्या करते हैं सारे देश ने देखा है।
श्री शाह ने राजनीतिक पार्टियों में परिवारवाद पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह हैदराबाद को नवाब-निजाम कल्चर से मुक्त कराते हुए इसे आधुनिक शहर बनाना चाहते हैं। हैदराबाद को डायनेस्टी से डेमोक्रेसी की ओर ले जाना चाहते हैं। भ्रष्टाचार से पारदर्शिता की ओर ले जाना चाहते हैं। तुष्टिकरण से विकास की ओर ले जाना चाहते हैं। हैदराबाद का एक बड़ा हिस्सा है, जो खुद को अपमानित महसूस करता है। हम ऐसी व्यवस्था बनाना चाहते हैं कि किसी की भी हिम्मत नहीं होगी, उन्हें दोयम दर्जे का बनाए।
Addressing a press conference in Hyderabad. https://t.co/KH8nmmKa9j
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) November 29, 2020
अमित शाह ने कहा कि हम हैदराबाद को नवाब और निजाम संस्कृति से मुक्त करेंगे और यहाँ मिनी इंडिया बनाएँगे। शाह ने कहा कि हम हैदराबाद को मॉर्डन शहर बनाना चाहते हैं, जो कि निजाम संस्कृति के बंधनों से मुक्त होगा।
गृह मंत्री ने कहा कि आईटी सेक्टर में निवेश से हैदराबाद को बहुत फायदा हो रहा है। पीएम मोदी ने युवाओं के लिए बहुत सारे अवसर पैदा किए हैं और यह विदेशी निवेशकों द्वारा भारत में दिखाए गए विश्वास को दर्शाता है। शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने ‘वर्क फ्रॉम एनिवेयर’ का रास्ता खोला। इस कदम से हैदराबाद में काम कर रहे आईटी प्रोफेशनल्स को सबसे ज्यादा फायदा पहुँचेगा।
హైదరాబాద్ ప్రపంచ మేటి ఐటీ హబ్ కావాలంటే మౌలిక సదుపాయాలు అభివృద్ధి చెందాలి
– : @AmitShah@BJP4India@bandisanjay_bjp#AmitShahInGHMC pic.twitter.com/gs7angqHKO— BJP Telangana (@BJP4Telangana) November 29, 2020
शाह ने कहा कि हैदराबाद में आईटी हब बनने की बहुत संभावना है, लेकिन यह तब बनता है जब इसके अनुरूप इन्फ्रास्ट्रक्चर हो। यह बनाने का जिम्मा नगर निकाय होता है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार से इसके लिए अनुदान मिलता है, लेकिन इसका क्रियान्वयन नगर निकाय द्वारा होता है। जिस प्रकार हैदराबाद में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चल रहा है वह आईटी हब बनने का रोड़ा है। उन्होंने केसीआर पर हैदराबाद की जनता के साथ किया वादा नहीं निभाने का आरोप लगाया। साथ ही मोदी सरकार की उपलब्धियाँ गिनाईं।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी। शाह ने कहा कि हैदराबाद के लोग बदलाव चाहते हैं। भाजपा के सत्ता में आने के बाद हम हैदराबाद को बाढ़ मुक्त शहर बनाएँगे। उन्होंने कहा कि भाजपा हैदराबाद में आईटी हब बनाएगी जिससे कि शहर में रोजगार के अवसर खुलें। उन्होंने कहा कि बीजेपी जो कहती है वह करती है। शाह ने कहा कि केंद्र ने हैदराबाद को बचा लिया।
గ్రేటర్ ఎన్నికల్లో మేయర్ పీఠం బిజెపిదే..
– : @AmitShah@BJP4India@bandisanjay_bjp#AmitShahInGHMC pic.twitter.com/40xyfDMxA8— BJP Telangana (@BJP4Telangana) November 29, 2020
गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि बारिश में शहर में पानी भरने से करीब 60 लाख लोग परेशान हुए। मजलिस के इशारों पर अवैध निर्माण होता है, इससे पानी की निकासी रुकती है। उन्होंने हैदराबाद की जनता को विश्वास दिलाया कि सारे अवैध निर्माण को हटाकर पानी की निकासी सुचारू करेंगे।