जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर मे आयोजित आर्मी समारोह को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों का हौसला बढ़ाया। जवानों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि यदि भारत आज सुरक्षित है, न केवल सीमाएँ बल्कि देश की एकता भी सुरक्षित है तो इसका श्रेय आप जैसे बहादुर लोगों को जाता है, हमारे सशस्त्र बलों के जवानों को जाता है।
Had a wonderful interaction with the Ex-Servicemen and serving personnel at the South Western Command in Jaipur today. It was a great honour to be amongst them on the occasion of Veterans’ Day. pic.twitter.com/WgXvwpZErP
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) January 14, 2020
CDS पद के सृजन के लिए PM नरेंद्र मोदी से अनुमति लेने का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि इस पद के लिए 20-21 साल से चर्चा चल रही थी कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होना चाहिए। लेकिन जैसे ही मैं रक्षा मंत्री बना, मैंने पीएम के साथ इस पर चर्चा की। उन्होंने एक पल के लिए भी इंतजार नहीं किया और इसके लिए अनुमति दे दी।