न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड से देश के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 201.58 करोड़ रुपये जारी किया है। इस रकम से देश भर में 162 सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट्स लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इस फैसले से जहां मरीजों को बड़ी राहत दी है, वहीं विपक्ष को करारा जवाब दिया है, जो बार-बार पीएम केयर्स फंड के इस्तेमाल को लेकर सवाल उठा रहा था।
स्थापित किए जाने वाले 162 ऑक्सीजन प्लांट्स की क्षमता 154.19 मिट्रिक टन होगी। इन ऑक्सीजन प्लांट को 32 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में लगाया जाएगा। 201 करोड़ रुपये में 137.33 करोड़ रुपये मशीनों की आपूर्ति, कमीशनिंग और सेंट्रल मेडिकल सप्लाई स्टोर का मैनेजमेंट शुल्क है। 64.25 करोड़ रुपये वार्षिक रखरखाव के लिए खर्च किया जाएगा।
ऑक्सीजन प्लांट को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सहयोग से चयनित सरकारी अस्पतालों में लगाया जाएगा। इन प्लांट्स की वारंटी पहले तीन सालों की होगी। इसके बाद अगले सात सालों के लिए व्यापक वार्षिक रखरखाव भी शामिल है। इस तरह से 10 साल बाद अस्पताल या राज्य इन प्लांटों की देखभाल खुद करेंगे।
इन ऑक्सीजन प्लांट्स की स्थापना से सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की समस्या से निजात मिलेगी। देश के कई भागों से अक्सर ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत की खबरें आती रहती हैं। ऐसी स्थिति में ऑक्सीजन की पर्याप्त और लगातार सप्लाई मरीजों के इलाज के लिए जरूरी है। पीएम केयर्स की इस व्यवस्था से अस्पतालों में लंबे समय तक के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई संभव हो सकेगी।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के काल में लोगों के स्वैच्छिक मदद के लिए पीएम केयर्स फंड की स्थापना की गई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसके चेयरपर्सन हैं। प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर इस फंड में आम आदमी के साथ-साथ देश के कॉरपोरेट घरानों ने बढ़-चढ़कर मदद की।