नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने गुरुवार को दिवंगत राजनेता और खेल प्रशासक अरुण जेटली की याद में फिरोजशाह कोटला का नमा अरुण जेटली स्टेडियम रखा। रंगारंग समारोह में गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व वित्त मंत्री जेटली के परिवार की मौजूदगी में अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम का डिजिटल तरीके से उद्घाटन किया। DDCA ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर भी फिरोजशाह कोटला पर नए पवेलियन स्टैंड का अनावरण किया। कोहली हाल में टेस्ट क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ते हुए भारत के सबसे सफल कप्तान बने।
HM Shri @AmitShah is speaking at renaming ceremony of Feroz Shah Kotla Stadium as Arun Jaitley Stadium in New Delhi. https://t.co/gpdObFaO6a
— BJP (@BJP4India) September 12, 2019
इस मौके पर अंडर 19 खिलाड़ी से लेकर भारतीय कप्तान बनने के कोहली के सफर को वीडियो और एनिमेशन फिल्म के जरिए दिखाया गया। DDCA के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा, ‘‘जब मैंने एक स्टैंड का नाम विराट कोहली के सम्मान पर रखने का फैसला किया तो सबसे पहले इस बारे में अरुण जेटली को बताया। उन्होंने कहा कि यह सही फैसला है क्योंकि विश्व क्रिकेट में विराट से बेहतर खिलाड़ी नहीं है।’’ अनावरण समारोह हालांकि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के भारोत्तोलन हाल में हुआ। जेटली के परिवार के सदस्यों के अलावा इस मौके पर खेल मंत्री किरेन रीजीजू, पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान और दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख मनोज तिवारी आदि मौजूद थे।
Arun Jaitley ji played a pivotal role in promoting cricket and providing world class cricket facilities at DDCA, which gave World cricket some of the finest players.
Stadium named after Arun Jaitley ji is a befitting tribute to him.
I thank @RajatSharmaLive for this decision. pic.twitter.com/V6xj6EhCZ5
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) September 12, 2019
शर्मा ने कहा, ‘‘अरुण जेटली के लिए क्रिकेट उनका जुनून और जीवन था। वह 13 साल तक डीडीसीए प्रमुख रहे और विराट, पंत, धवन, नेहरा, सहवाग को दिग्गज खिलाड़ी बनाने में उनकी अहम भूमिका रही। ये सभी खिलाड़ी उन्हें काफी प्यार करते हैं।’’ भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल ने कहा, ‘‘विराट के नाम पर स्टैंड होना शानदार है। और अरूण जेटली के लिए डीडीसीए जो भी करे वह उनके योगदान को देखते हुए पर्याप्त नहीं होगा।’’ क्रिकेटर से राजनेता बने चेतन चौहान ने भी जेटली को श्रद्धांजलि दी।
Feroz Shah Kotla stadium in Delhi renamed as Arun Jaitley stadium and dedicated one pavilion to Virat Kohli. Joined Home Minister @AmitShah ji, @RajatSharmaLive ji, @imVkohli and team at this event in the honour of late Arun Jaitley ji. pic.twitter.com/RMaHalpRX6
— Kiren Rijiju (मोदी का परिवार) (@KirenRijiju) September 12, 2019
क्रिकेट और राजनीति दोनों में ही कुछ बेहतर करने की संभावना हमेशा बनी रहती है।
श्र्धेय श्री जेटली जी ने अपने तपोबल से वटवृक्ष बन इन दोनों ही क्षेत्रों की असंख्य प्रतिभाओं को अपनी शीतल छांव दी है।
कोटला स्टेडियम अब श्री अरुण जेटली स्टेडियम नाम से जाना जायेगा।
समर्पित श्र्धांजलि🙏🏻 pic.twitter.com/KczbTxvCOF
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) September 12, 2019