‘उसने यह कर दिखाया, शून्य से सीधा सेंचुरी, करियर के दूसरे ही मैच में शतक जड़ अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, आतिशी बल्लेबाजी देख दुनिया हुई फैन

खेल डेस्क। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान शतक जड़ दिया है। हरारे में खेले गए पहले मैच में अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। हालांकि दूसरे मैच में उन्होंने दिखाया दिया कि उनको बतौर ओपनर टीम में जगह क्यों मिली है। अभिषेक ने 46 गेंद में 7 चौके और आठ छक्के की मदद से शतक पूरा किया। अभिषेक ने धीमी शुरुआत की थी लेकिन बीच के ओवरों में उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट खेलकर रन बटोरे।

अभिषेक शर्मा ने सुरेश रैना का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अभिषेक सबसे कम पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ दूसरे मैच में ये कारनामा करके दिखाया है। इससे पहले दीपक हुड्डा ने सिर्फ तीन पारियों में शतक ठोक दिया था। टी20 इंटरनेशनल मैच में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी पारी में आठ छक्के लगाए। भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित के नाम है। रोहित ने 2017 में 10 छक्के जड़े थे।

https://x.com/ians_india/status/1809935256231043206

पहला मैच गंवाने के बाद जिम्माब्बे के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त वापसी की। दूसरे टी-20 मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले टी-20 में टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान शुभमन गिल का बल्ला दूसरे टी-20 मैच में नहीं चला और वह जल्द ही पवेलियन लौट गए।

अभिषेक शर्मा अब भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे तेज 35 गेंद में टी-20 फॉर्मेट में शतक जड़ा था। जबकि सूर्यकुमार यादव के नाम 45 गेंदों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। वहीं इस लिस्ट में अब तीसरे नंबर पर अभिषेक शर्मा का नाम आ गया है। अभिषेक शर्मा और केएल राहुल संयुक्त रूप से 46 गेंद में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.