अमेठी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची हैं। इस दौरान उन्होंने गौरीगंज में अपने आवास के सामने स्थित पान की दुकान पर पहुंचकर टॉफी व चिप्स खरीदा। उन्होंने दुकानदार से बातचीत कर उसका हाल पूछा और पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की सलाह दी। इसके बाद मंत्री ने शहर के सगरा ताल पहुंचकर वहां निरीक्षण किया। इस मौके पर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के अपर मुख्य प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी भी मौजूद रहे।
मैं @RailMinIndia, मंत्री @PiyushGoyal जी एवं मंडल क्षेत्रीय प्रबंधक (DRM), लखनऊ के प्रति धन्यवाद व्यक्त करती हूँ जिनके सहयोग से आज अमेठी के सभी रेलवे स्टेशन – अमेठी, जायस, फुरसतगंज, बनी, मिसरौली एवं तालाखजुरी पर यात्रीगण अब तेज और निःशुल्क WiFi सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। pic.twitter.com/WDMSdfPh77
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) September 11, 2019
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी रेलवे स्टेशन पर वाई फाई सुविधा का शुभारंभ किया। इसके बाद डीआरएम के साथ रेलवे दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। फिर ट्रेन से DRM के साथ गौरीगंज के लिए वह रवाना हुई। आज सुबह वह गौरीगंज पहुंचीं और अपने अस्थाई आवास पर कुछ वक्त बिताने के बाद क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकल पड़ीं।
अमेठी में बेहतर आवागमन और आधुनिक रेल सुविधा सुनिश्चित करने हेतु आज मंडल क्षेत्रीय प्रबंधक (DRM) एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ अमेठी एवं गौरीगंज के मध्य रेल यात्रा कर रेल लाइन एवं दोनों रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/OoEKS59KSQ
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) September 11, 2019
केन्द्रीय मंत्री इस दौरान अस्थाई आवास के सामने स्थित पान की दुकान पर पहुंचकर उन्होंने 35 रुपए में टॉफी और चिप्स खरीदा। दुकानदारों को पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने की नसीहत दी। इसके बाद वह अमेठी शहर के सगरा ताल पहुंचीं और तालाब की भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों की शिकायतें सुनीं।
अमेठी एवं आसपास के क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन से जुड़ी परियोजनाओं में तेजी लाने हेतु अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग की उपस्तिथि में संबंधित विभागीय एवं रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/Jwbxs7GK2I
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) September 11, 2019
गौरतलब है कि इस तालाब का जीर्णोद्धार करवाया जाना है। इसके बाद उन्होंने अमेठी, जायस, फुरसतगंज, बनी, मिसरौली और तालाखजुरी रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सुविधा का शुभारंभ किया। गौरतलब है कि स्मृति ईरानी आज से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।