स्मृति ईरानी ने किया अमेठी रेलवे स्टेशन पर वाई फाई सुविधा का शुभारंभ

अमेठी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची हैं। इस दौरान उन्होंने गौरीगंज में अपने आवास के सामने स्थित पान की दुकान पर पहुंचकर टॉफी व चिप्स खरीदा। उन्होंने दुकानदार से बातचीत कर उसका हाल पूछा और पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की सलाह दी। इसके बाद मंत्री ने शहर के सगरा ताल पहुंचकर वहां निरीक्षण किया। इस मौके पर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के अपर मुख्य प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी भी मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी रेलवे स्टेशन पर वाई फाई सुविधा का शुभारंभ किया। इसके बाद डीआरएम के साथ रेलवे दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। फिर ट्रेन से DRM के साथ गौरीगंज के लिए वह रवाना हुई। आज सुबह वह गौरीगंज पहुंचीं और अपने अस्थाई आवास पर कुछ वक्त बिताने के बाद क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकल पड़ीं।

केन्द्रीय मंत्री इस दौरान अस्थाई आवास के सामने स्थित पान की दुकान पर पहुंचकर उन्होंने 35 रुपए में टॉफी और चिप्स खरीदा। दुकानदारों को पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने की नसीहत दी। इसके बाद वह अमेठी शहर के सगरा ताल पहुंचीं और तालाब की भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों की शिकायतें सुनीं।

गौरतलब है कि इस तालाब का जीर्णोद्धार करवाया जाना है। इसके बाद उन्होंने अमेठी, जायस, फुरसतगंज, बनी, मिसरौली और तालाखजुरी रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सुविधा का शुभारंभ किया। गौरतलब है कि स्मृति ईरानी आज से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.