हैदराबाद। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में आज एक महिला तहसीलदार को जिंदा जला दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, एक व्यक्ति तहसीलदार ऑफिस में आया और तहसीलदार विजया पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस हादसे में महिला अधिकारी की जलकर मौत हो गई है। तहसीलदार को बचाने के प्रयास में एक शख्स बुरी तरह झुलस गया। अभी आरोपी फरार है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना आज दोपहर में लगभग 12.30 बजे की है, जब सुरेश, हमलावर अब्दुल्लापुरम में महिला तहसीलदार विजया रेड्डी के चैंबर में यह कहते हुए घुस गया कि उसको कुछ काम है। गवाह के अनुसार, हमलावर ने विजया रेड्डी पर पेट्रोल की एक कैन खाली कर आग लगा दी। तहसीलदार को आग की लपटों में छोड़कर भाग गया।
महिला अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार्यालय का एक अन्य कर्मचारी बचाव के प्रयास में जल गया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है, जिस पर हमलावर होने का संदेह है। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से तहसीलदार कार्यालय में कोहराम मच गया। हमले का मकसद अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।