दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक का निधन, अनुपम खेर ने किया भावुक ट्वीट

मुंबई। दिग्गज फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक का निधन हो गया है। फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। अनुपम खेर ने ट्वीट करके लिखा जानता हूं मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है। पर ये बात मैं जीते जी कभी भी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्ण विराम। जिंदगी कभी भी तुम्हारे बिना पहले जैसी नहीं रहेगी सतीश। ओम शांति। सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया, तमाम बॉलीवुड की हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि दे रही हैं।

बता दें कि सतीश कौशिक बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर थे। उन्हें बेहतरीन कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर, निर्देशक और निर्माता के तौर पर जाना जाता है। सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1965 को हरियाणा में हुआ था। बॉलीवुड में एंट्री से पहले सतीश कौशिख थिएटर किया करते थे। सतीश कौशिक को बॉलीवुड में सबसे पहले 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया से पहचान मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने अनिल कपूर और श्रीदेवी के साथ काम किया था, लोगों ने उनके किरदार को काफी पसंद किया था।

फिल्म दीवाना मस्तान में पप्पू पेजर के किरदार से सतीश कौशिक काफी लोकप्रिय हुए थे। इसके अलावा 1990 में आई फिल्म राम लखन, 1997 में साजन चले ससुराल में बेहतरीन किरदार के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था। सतीश कौशिक की स्कूली पढ़ाई की बात करें तो यह दिल्ली में ही पूरी हुई थी। दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से सतीश कौशिख ने ग्रैजुएशन की पढ़ाई की और इसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया। 1983 में सतीश कौशिक ने बॉलीवुड में एंट्री की थी। सतीश कौशिक का विवाद शशि कौशिक के साथ 1985 में हुआ था। लेकिन शादी के बाद उनके 2 साल के बेटे का निधन हो गया था।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.