न्यूज़ डेस्क। सोशल मीडिया पर एक सवाल जोर-शोर से उठ रहा है कि क्या आंदोलन समेटने की घोषणा करने से पहले भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत की पिटाई हुई थी? बताया जा रहा है कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान ITO और लाल किले पर मचे उत्पात के बाद राकेश टिकैत आंदोलन वापस लेने की घोषणा करने वाले थे। लेकिन घोषणा से पहले खालिस्तानियों ने टैंट के अंदर उनकी जमकर पिटाई की थी और आंदोलन खत्म करने की स्थिति में पैसे वापस लेने की मांग की थी।
kreately.in की खबर के अनुसार, किसान आंदोलन के लिए पैसे देने वाली खालिस्तानियों की एक टीम गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत से मिलने गयी थी। टीम के लोग राकेश टिकैत के पीछे हटने की मंशा से गुस्से में थे और उन्होंने राकेश टिकैत को टैंट के अंदर ले जाकर ना सिर्फ थप्पड़ मारे गए बल्कि उनमे से एक खालिस्तानी ने टिकैत को लात मारकर जमीन पर गिरा दिया। खालिस्तानियों की धमकियों के डर से राकेश टिकैत कैमरे के सामने बिलख-बिलखकर रोने लगे। अब सोशल मीडिया पर इस खबर की काफी चर्चा हो रही है…
https://twitter.com/AshokShrivasta6/status/1355362198512562177?s=20
यानि"पिटना"तो तय था!#किसान_आंदोलन को फंडिंग करनेवालों से बच भी जाता तो जेल में #TractorRally का हिसाब चुकता होता!https://t.co/gLSN4Wb7Kl
— Prakash Maheshwariलेखक(मोदी का परिवार) (@prakash_lekhak) January 30, 2021
— Pramod (@Pramodk05637970) January 30, 2021
ये तो होना ही था।
काँटे बोए तो फूल कहा से मिलेंगे।— जय हिंद (@dilipdave71) January 30, 2021
टिकैत के रोने की वजह क्या सचमुच यही थी ?https://t.co/39cyjbusIf
— हर्ष वर्धन त्रिपाठी 🇮🇳Harsh Vardhan Tripathi (@MediaHarshVT) January 30, 2021
अच्छा…, तो इसीलिए #राकेश_टिकैत "आत्महत्या"की बात कह रहा था?
"पैसे"तो बहुत सारे भीड़ इकट्ठी करने #TractorRally में खर्च कर दिये होंगे?
वापसी करने को जेब से देने पड़ते?
इधर #खालिस्तानी से पिटाई?
उधर पुलिस से?
कुंआ खाई वाली स्थिति?https://t.co/tYZsb32C95— Prakash Maheshwariलेखक(मोदी का परिवार) (@prakash_lekhak) January 30, 2021
अगर यह सच है तो बहुत ही गम्भीर मामला है,यानि टिकैत बन्धु किसानों के लिए नहीं लड़ रहे है बल्कि खालिस्तान के झंडाबरदारों के मुहरे हैं। I just saw टिकैत के रोने से पहले खालिस्तानियों ने टैंट के अंदर की थी टिकैत की पिटाई ? – Click to see also ☛ https://t.co/R8yx1UJ8xh
— Vijay Shankar Tiwari (@VijayVst0502) January 30, 2021